CG Power Share Price: विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने आज सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक कर दी है। सीजी पावर के शेयरों की ब्लॉक डील हुई और इस ब्लॉक डील के तहत 0.5 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। इस ब्लॉक डील के चलते सीजी पावर के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक टूट गए। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 646.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.39 फीसदी टूटकर 640.30 रुपये के भाव तक आ गया था।
किस भाव पर हुई CG Power के शेयरों की ब्लॉक डील?
सीजी पावर के 0.5 फीसदी शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों पर दबाव बनाया। इस डील के तहत किसने शेयर खरीदे और किसने बेचे, इसके बारे में अभी पता तो नहीं चल पाया है लेकिन आज 21 मई को सीएनबीसी आवाज को सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि एक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इसके 425 करोड़ रुपये के शेयरों को ब्लॉक डील के जरिए बेचना चाहता है। यह ब्लॉक डील शनिवार 18 मई को इसे क्लोजिंग प्राइस से 2-3 फीसदी डिस्काउंट भाव पर होना था।
सीजी पावर की कैसी है कारोबारी सेहत
पिछले वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में सीजी पावर का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1,902 करोड़ रुपये से उछलकर 2,191 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10 फीसदी गिरकर 233.8 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्चों में बढ़ोतरी के चलते ही इसका मुनाफा तेजी से गिरा। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 339.20 रुपये पर था। इस लेवल से एक महीने में यह 98 फीसदी से अधिक उछलकर 18 मई 2024 को 672.45 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।