Uncategorized

रेल कंपनी के शेयरों में आया तूफान, एक बड़े ऑर्डर के बाद नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर

 

रेल कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में बुलेट ट्रेन सी तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर सोमवार को 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 345.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। कंपनी को यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है। रेल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 110.50 रुपये है।

रेल विकास निगम को मिला है 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे साउथ ईस्टर्न रेलवे से 3000 MT लोडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर 148.26 करोड़ रुपये का है। रेल कंपनी को यह ऑर्डर 18 महीने में पूरा करना है। रेल विकास निगम को पिछले दिनों दक्षिण रेलवे से 239.09 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा करना है। रेल विकास निगम को मार्च 2024 तिमाही में 478.40 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 359.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

एक साल में RVNL के शेयरों में 200% का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में 200 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयर 22 मई 2023 को 115.90 रुपये पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 21 मई 2024 को 345.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 110 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। रेल कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2023 को 166.85 रुपये पर थे, जो कि अब 345 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

4 साल में शेयरों में 1870% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) के शेयरों में पिछले 4 साल में 1870 पर्सेंट का उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 17.15 रुपये पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 21 मई 2024 को 345.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 1035 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top