जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में वोल्टास लिमिटेड का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा लगभग 107 प्रतिशत बढ़कर 241.02 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 116.44 करोड़ रुपये था। टाटा ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4202.88 करोड़ रुपये था।
वोल्टास के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। 71वीं सालाना आम बैठक में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिए जाने के बाद 5वें दिन या उसके बाद इसका पेमेंट किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
