Company

ONGC Q4 Result: मार्च तिमाही में 78% बढ़ा मुनाफा, ओएनजीसी ने किया डिविडेंड का ऐला

ONGC Q4 Result: तेल निकालने वाली सरकारी कंपनी ओएनजीसी के लिए मार्च तिमाही बहुत धमाकेदार रही। मार्च तिमाही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 78 फीसदी उछल गया। मार्च 2024 तिमाही में इसे 11,526.53 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 6,478.23 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ था। हालांकि तिमाही आधार पर इसका मुनाफा मामूली बढ़ा है और दिसंबर 2023 तिमाही में इसे 11,104.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर वित्त वर्ष 2024 के लिए ढाई रुपये (₹2.50) का फाइनल डिविडेंड बांटेगी।

ONGC Q4 Result की खास बातें

ओएनजीसी को मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 78 फीसदी अधिक 11,526.53 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 1.64 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंपनी के EBITDA की बात करें तो यह 15,752 करोड़ रुपये से उछलकर 25,772 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 80.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कच्चा तेल बेचा, जबकि पिछले साल मार्च में यह भाव 77.12 डॉलर प्रति बैरल था। कंपनी का कच्चा तेल का उत्पादन सालाना आधार पर 2.4 फीसदी बढ़कर 5.359 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पर पहुंच गया। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024 में यह 1.6 फीसदी गिर गया। ओएनजीसी का टोटल गैस प्रोडक्शन भी मार्च तिमाही में 3 फीसदी गिरकर 5.101 BCM (बिलियन क्यूबिक फीट) पर पहुंच गया।

34 साल में सबसे अधिक कुएं खोदे ओएनजीसी ने

वित्त वर्ष 2024 में ओएनजीसी ने 541 कुएं खोदे। यह पिछले 34 साल में सबसे अधिक है। इन कुओं में से 103 तो एक्सप्लोरेटरी थे और 438 डेवलपमेंट वाले थे। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने करीब 37 हजार करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 30208 करोड़ रुपये पर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top