BEL Q4 results: पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने आज 20 मई FY24 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,797 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 1382 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में बीते शनिवार को 4.29 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 258.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.89 लाख करोड़ रुपये है।
कैसे रहे BEL के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6479 करोड़ रुपये से 32 फीसदी बढ़कर 8564 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही के दौरान BEL ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 6327.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 8335.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.80 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।
नवरत्न डिफेंस कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में 19819.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले वर्ष के दौरान दर्ज किए गए 17,333.37 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में 14.35 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन 75,934 करोड़ रुपये थी।
डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है 2269 करोड़ का ऑर्डर
फरवरी में रक्षा मंत्रालय ने सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 11 शक्ति युद्ध प्रणाली और संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए 2269 करोड़ रुपये का सौदा किया था। यह इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली भारतीय नौसेना के फ्रंट लाइन के युद्धपोतों पर स्थापित की जाएगी। मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण के मतदान के कारण आज शेयर बाजार बंद है।