Narmada Agrobase Limited: पेनी स्टॉक नर्मदा एग्रोबेस लिमिटेड के शेयर में पिछले कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लग गया। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 23.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 523 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इसके बाद से ही कॉटन सीड मील केक मवेशियों के चारे और कई अन्य चीजों के निर्माण और प्रोसेसिंग के कारोबार में लगी कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 34.85 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 16.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31.43 करोड़ रुपये है।
मार्च तिमाही के नतीजे
परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.62 प्रतिशत बढ़कर Q4FY24 में 18.74 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 18.26 करोड़ रुपये था। QoQ में यह 53.48 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 523 प्रतिशत बढ़ गया। यह Q4FY24 में 61.02 लाख रुपये हो गया, जो पहले Q4FY23 में 9.79 लाख था। वहीं, तिमाही दर तिमाही में यह 375 प्रतिशत बढ़ा है। Q3FY24 में नेट प्रॉफिट 12.84 लाख रुपये था।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि नर्मदा एग्रोबेस लिमिटेड डिलिंटेड कपास के बीज और पशु आहार के कारोबार में सक्रिय है। यह कपास बीज खली, पशु आहार और सोयाबीन खली का निर्माण और प्रोसेसिंग करता है। इसके प्रोडक्ट्स में कॉटन सीड्स मील, ब्लीच्ड कॉटन लिंटर्स, मल्टी-ग्रेन मील हाई प्रोटीन, मक्का ऑयल केक, कंपाउंड कैटल फीड, कॉटन सीड ऑयल केक ग्वार कोरमा, मक्का मील, कॉटन लिंटर, पोल्ट्री फीड, कैटल फीड और डेलींटेड कॉटनसीड्स शामिल हैं। इसने इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 4.18 प्रतिशत, नियोजित पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) 6.87 प्रतिशत और ऋण-से-इक्विटी अनुपात 0.64 दर्ज किया है।