Uncategorized

Q4 Results: ONGC, ITC से NTPC, इस हफ्ते ये कंपनियां जारी करेंगी मार्च तिमाही के नतीजे, शेयर पर रखें नजर

Companies Q4 Results this week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते से अभी तक 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनियों द्वारा निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी गई है. वहीं, इस हफ्ते भी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाली है. इसमें ONGC, हिंडाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है. ऐसे में इन कंपनियों के शेयर पर नजर रखें.

Companies Q4 Results: ONGC, IRFC समेत ये कंपनियां 20 मई 2024 को जारी करेगी नतीजे 

20 मई 2024 को  ओएनजीसी, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), ऑयल इंडिया, सेल, दीपक नाइट्राइट, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, रेडटेप, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, केमप्लास्ट सनमार, इंडिया सीमेंट्स, केआरबीएल , नेस्को, रोलेक्स रिंग्स, वीआरएल लॉजिस्टिक्स जैसी कंपनियां अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी.

Companies Q4 Results this week: 21 मई को NMDC, इरकॉन इंटरनेशनल समेत ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजे

21 मई को बीएचईएल, एनएमडीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, हिताची एनर्जी इंडिया, जीई टीएंडडी इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल, एनएमडीसी स्टील, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, गोदावरी पावर एंड इस्पात, एरिस लाइफसाइंसेज, महाराष्ट्र सीमलेस, एथर इंडस्ट्रीज, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, शीला फोम, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, आज़ाद इंजीनियरिंग, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, अरविंद फैशन, वीए टेक वबैग, हिंदुस्तान फूड्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, डॉलर इंडस्ट्रीज नतीजे जारी करेंगे.

Companies Q4 Results this week: 22 मई और 23 मई को इन कंपनियों के आएंगे मार्च तिमाही के नतीजे

22 मई 2024 को सन फार्मा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (न्याका), पेट्रोनेट एलएनजी, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मेट्रो ब्रांड्स, ग्लैंड फार्मा, सुंदरम फास्टनर्स, द रैमको सीमेंट्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, मिंडा कॉर्पोरेश आदि कंपनियां नतीजे जारी करेगी. 23 मई 2024 को आईटीसी, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, सेलो वर्ल्ड, सीईएससी, फिनोलेक्स केबल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगे.

Companies Q4 Results this week: 24 मई को हिंडाल्को, टोरेंट फॉर्मास्यूटिकल्स समेत इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स

24 मई को हिंडाल्को, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, बॉश, यूनाइटेड स्पिरिट्स, अशोक लीलैंड, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान कॉपर, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, मणप्पुरम फाइनेंस, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, मैक्स इंडिया, एक्सेल इंडस्ट्रीज आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा 25 मई 2024 को डिविज लैबोरेटरीज, आईनॉक्स विंड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स, डब्ल्यूपीआईएल, विष्णु केमिकल्स, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स, कॉनकॉर्ड ड्रग्स, संबंदम स्पिनिंग मिल्स, इंकैप आदि कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%