Uncategorized

आपके पास है इस फार्मा कंपनी का स्टॉक, USFDA से मिले 6 ऑब्जर्वेशन, सोमवार को शेयर पर दिखेगा असर

 

Pharma Stock: फार्मास्युटिकल कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड पर बड़ा अपडेट है. ल्यूपिन के समरसेट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को यूएस एफडीए निरीक्षण के बाद 6 ऑब्जर्वेशन मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि ये निरीक्षण 17 मई को पूरा हुआ है. फार्मा कंपनी का स्टॉक 18 मई को 1659.95 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में शेयर का रिटर्न 110 फीसदी से ज्यादा है. मंगलवार को बाजार खुलने पर शेयर पर असर दिख सकता है.

Lupin: कंपनी ने दी ये जानकारी

BSE को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, निरीक्षण 7 मई 2024 को शुरू हुआ था और 17 मई 2024 को खत्म हुआ. एफडीए ने कंपनी को 6 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है. कंपनी इन ऑब्जर्वेशन पर कदम उठा रही है और यूएसएफडीए को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना जवाब भेज देगी.

Lupin Share Price History

फार्मा कंपनी का 52 वीक हाई 1,703.80 और लो 766.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 75,652.24 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक साल में यह 113 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक स्टॉक 26 फीसदी चढ़ा है जबकि पिछले 6 महीने में स्टॉक 39 फीसदी उछला है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top