तिमाही नतीजों के बाद फीनिक्स मिल्स के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.6 फीसदी बढ़ गया है। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। शनिवार को कंपनी के शेयरों में 2.70 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3118.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 55,721 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले एक साल में फीनिक्स मिल्स के शेयरों ने 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में, बेंचमार्क निफ्टी 50 इसी अवधि के दौरान करीब 23 फीसदी बढ़ा है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,266.20 रुपये और 52-वीक लो 1,390.95 रुपये है।
कैसे रहे Phoenix Mills के तिमाही नतीजे
फीनिक्स मिल्स ने मार्च तिमाही में 326.73 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 254.08 करोड़ रुपये था। तिमाही में रेवेन्यू 79.1 फीसदी बढ़कर 1,305.95 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 729.04 करोड़ रुपये था।
फीनिक्स मिल्स ने Q4FY24 में अपने मॉल में 2,830 करोड़ रुपये के कंजप्शन की जानकारी दी, जो कि सालाना 10 फीसदी वृद्धि है। पूरे वित्तीय वर्ष में कंजप्शन 23 फीसदी बढ़कर 11,340 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच सालों में खपत 11-12 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ेगी।
क्या है Phoenix Mills पर ब्रोकरेज की राय
घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, “रिटेल रियल्टी स्पेस में फीनिक्स मिल्स की लीडरशिप पोजिशन, इंडस्ट्री में चल रहा कंसोलिडेशन और भारतीय कंज्यूमर की मानसिकता की इसकी अनूठी समझ के साथ-साथ अर्बन कंजप्शन ग्रोथ की स्ट्रक्चरल स्टोरी कंपनी पर हमारे तेजी के रुख की वजह है।” ब्रोकरेज ने कहा कि फीनिक्स मिल्स की नए शहरों में एंट्री और अंडर कंस्ट्रक्शन/प्लान एसेट्स का ऑपरेशन कुछ ऐसे स्टॉक ट्रिगर हैं, जो अगले कुछ सालों में सामने आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने कहा कि फीनिक्स मिल्स पर उसका नजरिया पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह मॉल स्पेस में लीडर है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस को 2,765 रुपये से बढ़ाकर 3,439 रुपये कर दिया। इसका मतलब है कि पिछले सत्र के क्लोजिंग प्राइस से इसमें 10 फीसदी की बढ़त दिख सकती है।