माइनिंग कंपनी MOIL के शेयरों में आज 18 मई को 5 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 550.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में मजबूत वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11207.97 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 550.80 रुपये और 52-वीक लो 151.50 रुपये है।
कैसे रहे MOIL के तिमाही नतीजे
सरकारी माइनिंग कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 91.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के 80.95 करोड़ से सालाना आधार पर 12.6 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2023 तिमाही में ₹54.1 करोड़ की तुलना में 40 फीसदी से अधिक बढ़ा। कंपनी के बोर्ड ने FY24 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
हालांकि, FY24 की अंतिम तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 3 फीसदी घटकर ₹415.9 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹428.06 करोड़ था। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 36 फीसदी की हेल्दी डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। 15 मई को जारी आय रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 306.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। इसकी कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹448.05 करोड़ से 2 फीसदी घटकर ₹439.85 करोड़ रह गई।
वित्तीय वर्ष 2024 में MOIL का अब तक का सबसे अधिक प्रोडक्शन
MOIL ने अपनी स्थापना के बाद से वित्तीय वर्ष 2024 में मैंगनीज अयस्क का अब तक का सबसे अधिक प्रोडक्शन 17.56 लाख टन दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी के मैंगनीज अयस्क उत्पादन से 35% अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 15.36 लाख टन की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री भी दर्ज की, जिसमें सालाना 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष में ₹1,449.42 करोड़ का रिकॉर्ड टर्नओवर दर्ज किया।