Uncategorized

6 साल बाद इस कंपनी ने किया Bonus Share का ऐलान, 6 महीने में पैसा डबल, रखें नजर

 

Bonus Share: इंडस्ट्रियल कास्टिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कैप्टन टेक्नोकास्ट (Captain Technocast) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. कंपनी ने 6 साल बाद निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी ने 2019 में बोनस शेयर दिया था. शेयर मंगलवार (18 मार्च) को 5.36 फीसदी की बढ़त के साथ 590 रुपये पर बंद हुआ है.

Captain Technocast Bonus: 1 शेयर पर मिलेंगे 1 शेयर फ्री

Captain Technocast ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 18 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई है. बोर्ड ने इस बैठक में बोनस शेयर (Bonus Share) को मंजूरी दी. बोर्ड ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर को अपनी मंजूरी दी है. बोनस शेयर पर अब शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी के मुताबिक बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में बोनस शेयर दिया था. तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था. कंपनी ने नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड दिया है.

Captain Technocast: क्या करती है कंपनी?

Captain Technocast इंडस्ट्रियल कास्टिंग का निर्माता, निर्यातक और आपूर्तिकर्ता है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वाल्व, पंप, अग्निशमन उपकरण, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल पार्ट्स, स्ट्रक्चरल और हार्डवेयर कम्पोनेंट, डेयरी उपकरण, बिजली संयंत्र और बॉयलर पार्ट्स, साथ ही एयरोस्पेस और डिफेंस कास्टिंग शामिल हैं.

Captain Technocast Share: 6 महीने में पैसा डबल

Captain Technocast एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने केवल 6 महीने में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स 9.22 फीसदी गिरा है. पिछले एक साल में यह 251 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 560 फीसदी, 3 साल में 1674 फीसदी और 5 साल में 2710 फीसदी है. स्टॉक का 52 वीक हाई 606 रुपये और 52 वीक लो लेवल 163.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 684.99 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top