Astral के शेयरों में आज 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.82 फीसदी गिरकर 2193.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, FY24 की चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी घटकर 181.6 करोड़ रुपये पर आ गया है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 58917.96 करोड़ रुपये हो गया।
कैसे रहे Astral तिमाही नतीजे
जनवरी मार्च तिमाही में Astral का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 1625 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेटिंग लेवल पर एस्ट्रल का EBITDA Q4FY24 में 5.7 फीसदी घटकर 291.4 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 309 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 17.9 फीसदी रहा, जो वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में 20.5 फीसदी था।
तिमाही के दौरान एस्ट्रल के बाथवेयर सेगमेंट ने 24.2 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। कंपनी के 1000 शोरूम या डीलरों को पार करने के साथ यह FY25 में बाथवेयर डिवीजन में ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में अप्रुवल की जरूरत होगी।
कैसा रहा है Astral के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Astral के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 16 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 296 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।