रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL के शेयरों में आज 18 मई को करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 299.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इन पांच दिनों में RVNL के शेयरों में 17 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 62,477 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे RVNL के मार्च तिमाही के नतीजे
सरकारी रेलवे कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 33.2 फीसदी बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.4 फीसदी बढ़कर 6714 करोड़ रुपये हो गया। RVNL का EBITDA Q4FY24 में पिछले वर्ष की तुलना में 21.8 फीसदी बढ़कर 456.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 374.6 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में EBITDA मार्जिन 6.8 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.6 फीसदी था।
RVNL ने किया डिविडेंड का ऐलान
RVNL के बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 के लिए पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 2.11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (यानी 21.10 फीसदी) का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। डिविडेंड का भुगतान एजीएम में इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
कैसा रहा है RVNL के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में RVNL के शेयरों में 15 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 81 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 64 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 147 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 1600 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।