Markets

Share Market: स्पेशल सेशन में सेंसेक्स 89 अंक चढ़कर 74000 के पार, इनवेस्टर्स की वेल्थ ₹2.14 लाख करोड़ बढ़ी

Share Market Update: 18 मई को BSE और NSE पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हुआ। इस दौरान एक दिन के लिए बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा। विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन, दो हिस्सों में रहा और इस दौरान निवेशकों की दौलत 214906 करोड़ रुपये बढ़ गई। 17 मई को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बाजार बंद होने के बाद 4,10,24,081.08 करोड़ रुपये था। 18 मई को स्पेशल सेशन के तहत दूसरा सेशन खत्म होने पर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 214906 करोड़ रुपये बढ़कर 4,12,38,987.85 करोड़ रुपये हो गया।

18 मई को बीएसई और एनएसई पर पहला स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन प्राइमरी साइट पर सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित हुआ। दूसरा स्पेशल सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित हुआ।

पहला सेशन खत्म होने पर कहां था शेयर बाजार

सुबह पहले सेशन की शुरुआत में विदेशी पूंजी के ताजा निवेश के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 158.01 अंक चढ़कर 74,075.04 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 53.75 अंक बढ़कर 22,519.85 पर पहुंच गया। यह सेशन खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 42.60 अंक या 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,959.63 पर रहा। निफ्टी भी 15.80 अंक या 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 22,481.90 अंक पर रहा।

दूसरे सेशन का हाल

इसके बाद 11.30 बजे शुरू हुए दूसरे स्पेशल सेशन की शुरूआत में बाजार में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 68.17 अंक लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.20 अंक की बढ़त में रहा। दूसरा सेशन खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 88.91 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 74,005.94 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह 245.73 अंक या 0.33 प्रतिशत उछलकर 74,162.76 पर पहुंच गया था। निफ्टी 35.90 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक में बड़ी बढ़त दिखाई दी। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान में बंद हुए। अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को टॉप गेनर्स रहे। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआई माइंडट्री और मारुति टॉप लूजर्स रहे।

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीद से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी आई। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की निरंतर निकासी के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,616.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 253.31 अंक चढ़कर 73,917.03 और एनएसई निफ्टी 62.25 अंक बढ़कर 22,466.10 पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top