Uncategorized

भारत के वॉरेन बफे इन 2 शेयरों में चुपचाप लगाकर बैठ गए हैं पैसा, भरोसे की वजह जान लीजिए

नई दिल्‍ली: आप सोचते होंगे कि बड़े निवेशक कैसे शानदार शेयर चुन लेते हैं? जब तक हमें उनके बारे में पता चलता है तब तक वो काफी मुनाफा कमा चुके होते हैं। दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफे ने इसका जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि हम हमेशा टूटते हुए तारों के पीछे भागते हैं, जबकि हमारे सामने पूरा तारामंडल चमक रहा होता हैं। भारत के वॉरेन बफे भी इसी तरीके से सोचते हैं। वो जल्दी मुनाफे के चक्कर में नहीं पड़ते। वो ऐसे शेयर ढूंढते हैं जिन पर किसी का ध्यान नहीं होता और फिर चुपचाप अपने निवेश को बढ़ते हुए देखते हैं। भारत के जाने-माने निवेशक जो वॉरेन बफे की तरह सोच रखते हैं उनमें राज कुमार लोहिया, मुकुल अग्रवाल, पोरिंजू वेलियथ, मधुसूदन केला और नारायण मूर्ति सरीखे दिग्‍गज शामिल हैं। इन्‍होंने शोर-शराबे से दूर ऐसी दो कंपनियों में पैसा लगाया है जिनमें ग्रोथ की संभावना है।दिग्‍गज निवेशकों ने दो अंडरडॉग कंपनियों को पहचाना है। इनके नाम हैं- TAAL एंटरप्राइजेज और IRIS बिजनेस सर्विसेज। TAAL ने एम्बेडेड सिस्टम और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स) समाधानों में विस्तार किया है। वहीं, IRIS ने रेगटेक सेवाओं में अपनी पकड़ बनाई है। दोनों कंपनियों ने निवेशकों को आकर्षित किया है और भविष्य में संभावित ग्रोथ की ओर संकेत कर रही हैं।

TAAL ने क‍िया है शानदार प्रदर्शन

TAAL Enterprises Ltd (TAAL) 2013 में शुरू हुई थी। पहले यह हवाई जहाज किराए पर देने का काम करती थी। लेकिन, एक दुर्घटना के बाद उसने यह काम बंद कर दिया। अब TAAL अपनी सहायक कंपनी TAAL टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अपने साथ मिला रही है। इसके बाद कंपनी हवाई जहाज किराए पर देने के साथ इंजीनियरिंग सेवाएं, एम्बेडेड सिस्टम और IoT सॉल्‍यूशंस भी प्रदान करेगी। कंपनी का मार्केट कैप 757 करोड़ रुपये है। कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। इसका ROCE (रिटर्न ऑफ कैपिटल इम्‍प्‍लॉयड) 32% है। मतलब कंपनी हर 100 रुपये के निवेश पर 32 रुपये का मुनाफा कमाती है। TAAL की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में 149 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 187 करोड़ रुपये हो गई। यह 5% की सालाना ग्रोथ है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी ने 140 करोड़ रुपये की सेल्‍स कर ली है। EBIDTA (इंटरेस्‍ट, टैक्‍स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले कमाई) जो वित्त वर्ष 2018-19 में 31 करोड़ रुपये था, वह वित्त वर्ष 2023-24 में 47 करोड़ रुपये हो गया। यह लगभग 9% की सालाना ग्रोथ को दर्शाता है। कठिन समय के बावजूद TAAL के शेयर की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2020 में शेयर की कीमत 123 रुपये थी, जो 7 मार्च 2025 को 2,429 रुपये हो गई। यह 1,875% की बढ़ोतरी है और 82% की सालाना ग्रोथ है।

इन्हीं आंकड़ों ने भारत के वॉरेन बफे जैसे राज कुमार लोहिया, मुकुल अग्रवाल और पोरिंजू वेलियथ को इस कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है। मुकुल अग्रवाल के पास 2016 में कंपनी में 2.16% हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 8.92% हो गई है। धीरज कुमार लोहिया ने दिसंबर 2024 में कंपनी में 2% हिस्सेदारी खरीदी। पोरिंजू वेलियथ ने मार्च 2024 में 1.08% हिस्सेदारी खरीदी थी, जो अब 1.70% हो गई है।

IBSL ने अपने प्रदर्शन से किया है प्रभाव‍ित

दूसरा शेयर IRIS Business Services (IBSL) है। यह कंपनी 2000 में स्थापित हुई थी जो उद्यमों को Regtech सॉल्‍यूशंस प्रदान करती है। IBSL एक RegTech SaaS कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन जैसी तकनीकों के माध्यम से कंपनियों को नियामक अनुपालन जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। 750 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के ग्राहकों में Tadawul, SBI Mutual Fund, NSE, SPP Southwest, Colruyt, Bpost, Imerys, Midwest Energy, Forbes Marshall, Nelco, Terra Gen जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

मधुसूदन केला के पास मई 2019 से आईबीएसएल में 5% से ज्‍यादा की हिस्सेदारी है। नारायण और सुधा मूर्ति की कैटामारन वेंचर्स LLP ने भी दिसंबर 2024 में IBSL में 1.51% हिस्सेदारी खरीदी। TAAL की तरह IBSL का ROCE भी 27% है। यह भी लगभग कर्ज मुक्त है। कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में 40 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 102 करोड़ रुपये हो गई, जो 21% की सालाना ग्रोथ है। EBIDTA वित्त वर्ष 2018-19 में माइनस 1 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 15 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अप्रैल 2024 और दिसंबर 2024 के बीच IBSL ने 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का मुनाफा कमाया है। IBSL के शेयर की कीमत मार्च 2020 में 20 रुपये से बढ़कर 7 मार्च 2025 को 378 रुपये हो गई, जो लगभग 1,800% की बढ़ोतरी है। IBSL के लिए एक चिंता की बात यह है कि लगातार मुनाफा होने के बावजूद कंपनी कोई डिविडेंड नहीं दे रही है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं,  हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top