निफ्टी में फेरबदल का समय आ गया है! सितंबर 2024 में होने वाले निफ्टी में फेरबदल (Nifty rejig) को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है। इस बार निफ्टी 50 में कौन सी कंपनियां एंट्री मारेंगी और किसको बाहर होना पड़ेगा, इसको लेकर जानकारों के बीच कयासों का दौर जारी है। सूत्रों की मानें तो इस बार निफ्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
BHEL और Trent की हो सकती है एंट्री
एनालिस्ट का कहना है कि सितंबर 2024 में होने वाले निफ्टी में फेरबदल के दौरान भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (BHEL) और ट्रेंट लिमिटेड (Trent) शामिल हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, इस फेरबदल में एलटीआई मिंडट्री और डिवीज लैब्स को बाहर होना पड़ सकता है। यह अनुमान न्यूवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के एनालिस्ट के जरिए लगाया गया है।
BHEL और Trent शेयर प्राइस
17 मई को बाजार बंद होने पर BHEL का शेयर 301.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि खुलने के भाव से करीब 2.27% अधिक है। वहीं ट्रेंट का शेयर 4,622.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि करीब 0.6% अधिक है। एनालिस्ट का अनुमान है कि इस फेरबदल के बाद ट्रेंट में 429 मिलियन डॉलर और BHEL में 361 मिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है। दूसरी ओर, एलटीआई मिंडट्री को 186 मिलियन डॉलर और डिवीज लैब्स को 213 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।
आधिकारिक घोषणा
निफ्टी में शामिल होने के लिए औसत मार्केट कैप कट-ऑफ जुलाई के अंत तक माना जाएगा, जबकि आधिकारिक घोषणा अगस्त के अंत में होने की संभावना है और इसमें फेरबदल 30 सितंबर को लागू किया जाएगा। ट्रेंट और BHEL के अलावा, इस रेस में शामिल अन्य प्रमुख दावेदार जोमैटो और जियो फाइनेंशियल्स थे।
एनालिस्ट का कहना है कि निफ्टी में शामिल होने के लिए अन्य मात्राओं को पूरा करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि कोई भी स्टॉक फ्यूचर्स और ऑप्शंस का हिस्सा हो। इसलिए, भले ही जोमैटो और जियो फाइनेंशियल्स ट्रेंट और BHEL से आगे हैं, लेकिन अभी तक ये निफ्टी 50 में शामिल होने के लिए मानदंड पूरा नहीं करते हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।