Power PSU Stock: पावर पीएसयू NHPC ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेडे आधार पर कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट घटा है. मुनाफे में 16 फीसदी और रेवन्यू में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मार्जिन्स मे भी बड़ी गिरावट आई है. यह शेयर 100 रुपए (NHPC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 2 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा ट्रिपल कर दिया है
NHPC Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर NHPC का प्रॉफिट 16.3% की गिरावट के साथ 549.8 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.9% की गिरावट के साथ 1888 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.4% की गिरावट के साथ 885 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 31.71% से बढ़कर 40.84% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 36.74% से घटकर 32.36% पर आ गया है.