मार्च 2024 तिमाही में JSW स्टील का नेट प्रॉफिट 64.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,299 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह खर्चों में बढ़ोतरी और अन्य इनकम में गिरावट है। स्टील कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 3,664 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन फ्लैट यानी 46,269 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 46,962 करोड़ रुपये था।
कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का खर्च 44,401 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 43,170 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में कंपनी की अन्य इनकम 18 पर्सेंट गिरकर 451 करोड़ रुपये हो गई। JSW स्टील ने बताया कि इनवेंट्री में बदलाव संबंधी उसका खर्च 200 पर्सेंट से भी ज्यादा बढ़कर 534 करोड़ रुपये हो गया, जो 165 करोड़ रुपये था।
JSW स्टील की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘संबंधित अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट 13.2 लाख टन रहा और इसमें अच्छीखासी बढ़ोतरी हुई। कंपनी के भारतीय ऑपरेशन में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 20% है।’ मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,007 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 64 पर्सेंट की गिरावट हुई। संबंधित तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.9 पर्सेंट गिरकर 35,341 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड स्टील प्रोडक्शन 67.9 लाख टन रहा। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड कैपिटल एक्सपेंडिचर 3,503 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 16,752 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में कंपनी की स्टील सेल्स तिमाही आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़त के साथ 56.9 लाख टन रही, जबकि सालाना आधार पर यह आंकड़ा फ्लैट रहा।