Ashok leyland share: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी- अशोक लीलैंड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 209.90 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर 207.80 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.56% की तेजी दर्ज की गई। मई 2023 में यह शेयर 144.20 रुपये के स्तर तक गिर गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि अशोक लीलैंड के शेयर की कीमत में 25% से अधिक की वृद्धि हो सकती है।
ब्रोकरेज का अनुमान
घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक अशोक लीलैंड शेयर का टारगेट प्राइस ₹223-232 है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंसोलिडेटेड एरिया से बाहर निकलने के बाद अशोक लीलैंड के शेयर की कीमत ₹232 तक पहुंचने की उम्मीद है। शेयर की अपनी गति बनाए रखने की उम्मीद है। ब्रोकरेज एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सौरभ जैन ने शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक देखा है। उन्होंने कहा कि अशोक लीलैंड ने पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल 2024 की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को अगले सप्ताह 2024 की चौथी तिमाही के मजबूत परिणाम देने की उम्मीद है।
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने भी शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अशोक लीलैंड शेयरधारकों के लिए शेयर ₹225 के टारगेट तक जा सकता है। इस शेयर के लिए ₹200 स्टॉप लॉस है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 मार्च 2024 तक अशोक लीलैंड में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 51.52 प्रतिशत थी। वहीं, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पास 21.45 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई के पास 11.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
24 मई को बैठक
अशोक लीलैंड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय ऑटो कंपनी अगले हफ्ते अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 24 मई 2024 को निदेशक मंडल की एक बैठक होगी। बैठक में कंपनी की 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।