Uncategorized

एक साल से मालामाल कर रहा डिफेंस का यह शेयर, फिर खरीदने की लूट, जहाज बनाती है कंपनी

 

Cochin Shipyard shares: पब्लिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयर में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 1438.65 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। यह शेयर का रिकॉर्ड हाई है। पहली बार 1400 रुपये के स्तर को छू गए। यह मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक एक साल में 394% चढ़ गया है और दो साल में 733% बढ़ गया है। 25 मई 2023 को स्टॉक 234.53 रुपये के लो लेवल पर आ गया था। यह शेयर का 52 हफ्ते का लो है।

ब्रोकरेज का अनुमान

इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा शॉर्ट टर्म में डिफेंस स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं। बिस्सा ने कहा- कोचीन शिपयार्ड एक मजबूत अपट्रेंड में रहा है। पिछले कुछ वर्षों से कीमत को बढ़ा रहा है। टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि डेली चार्ट पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर की कीमत 1378 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी की स्थिति में है। 1327 रुपये के सपोर्ट के नीचे डेली बंद होने से निकट अवधि में 1095 रुपये तक की गिरावट हो सकती है।

21,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक

31 दिसंबर 2023 तक कोचीन शिपयार्ड की कुल ऑर्डर बुक स्थिति 21,400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि उसके पास लगभग 9,000 करोड़ रुपये का जहाज निर्माण ऑर्डर पाइपलाइन है। कंपनी ने कहा कि अन्य परियोजना प्रस्ताव लगभग 84,000 करोड़ रुपये के हैं। हाल के दिनों में भारत सरकार द्वारा ‘आत्मनिर्भरता’ को प्रोत्साहित करने और समर्थन देने के लिए की गई सभी नीतिगत पहलों के साथ, आने वाले वर्षों में युद्धपोत निर्माण का आउटलुक काफी पॉजिटिव दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top