टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया यानी VI को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹7,674 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस ₹6,418 करोड़ रहा था। यानी चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 19.56% बढ़ा है।
VI ने आज यानी 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए। VI के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 0.71% की बढ़ोतरी हुई। चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹10,606 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹10,531 करोड़ रहा था।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 6.6% बढ़ा
VI का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड घाटा 6.61% बढ़कर ₹31,238 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में घाटा ₹29,301 करोड़ रहा था।
वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹42,651 करोड़ रहा
वहीं VI का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹42,651 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹42,177 करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 1.12% की बढ़ोतरी हुई है।
क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।
यहां, वोडाफोन आइडिया की 9 सब्सिडियरी, 1 जॉइंट वेंचर और 1 एसोसिएट है। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, HAL के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा।
एक साल में VI ने 85% रिटर्न दिया
रिजल्ट आने के पहले VI का शेयर 0.76% गिरकर ₹13.10 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 85.82% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 87.49 हजार करोड़ रुपए है।