Markets

Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा

Patanjali Foods Share Price: वैश्विक ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) पर तेजी का नजरिया अपनाते हुए ‘खरीदारी’ की कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि फर्म एक विविध उपभोक्ता फ्रैंचाइजी के रूप में विकसित हुई है। जेफरीज ने पतंजलि फूड्स के लिए 2,050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 19 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। तेजी के कारणों में से, जेफरीज ने उल्लेख किया कि पतंजलि फूड्स ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई है। फर्म मूल कंपनी से मार्जिन-एक्रिटिव पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के माध्यम से और व्यवस्थित रूप से विस्तार भी कर रही है।

पतंजलि फूड्स के उच्च मार्जिन वाले सेगमेंट जैसे कि फूड्स और होम एंड पर्सनल केयर का फर्म के EBITDA में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि पतंजलि के शेयरों के SoTP मूल्य में इनका 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फर्म आगे चलकर मार्जिन विस्तार के साथ-साथ हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन वृद्धि प्रदान करेगी। पिछले 12 महीनों में, पतंजलि फूड्स के शेयरों में व्यापार में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल आया है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

13 मार्च को अदार पूनावाला के स्वामित्व वाली सनोती प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने अपनी बीमा सहायक कंपनी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस (Magma General Insurance) में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Baba Ramdev’s Patanjali Ayurved) और अन्य संस्थाओं को बेचने का फैसला किया है।

बिक्री के बाद, बाबा रामदेव की पतंजलि बीमा कंपनी में 98 प्रतिशत हिस्सेदारी पर नियंत्रण रखेगी। इस लेनदेन की कीमत 4,500 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अन्य प्रमुख खरीदार धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (DS Group) हैं। ये ग्रुप खाद्य एवं पेय पदार्थ, डेयरी क्षेत्र में कारोबार करता है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla, Chairman, Serum Institute of India) ने कहा कि कंपनी ने पिछले पांच सालों में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है। उन्होंने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप के नए स्वामित्व के तहत यह सामान्य बीमा उद्योग में मजबूत योगदान देना जारी रखेगी।”

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top