IPO

Go Digit IPO Subscription Status: दूसरे दिन भी निवेशकों ने दिखाई सुस्ती, अब तक महज 69% भरा इश्यू

Go Digit General Insurance IPO Subscription: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को आज 16 मई को भी निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो सका है। इस आईपीओ को निवेशकों ने 69 फीसदी सब्सक्राइब किया है। इसे कुल 3.62 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 5.28 करोड़ शेयर हैं। इस कंपनी में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी निवेश है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2614 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ खुलने से पहले इसने 56 एंकर निवेशकों से 1176 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 17 मई तक निवेश का मौका रहेगा।

Go Digit IPO Subscription Status: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 0.09 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – 0.67 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स – 2.49 गुना

टोटल – 0.69 गुना

(16 May 2024 | 04:39:00 PM)

Go Digit IPO से जुड़ी डिटेल

गो डिजिट का ₹2,614.65 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 258-272 रुपये का प्राइस बैंड और 55 शेयरों का लॉट साइज फिक्स है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का 21 मई को अलॉटमेंट होगा। इसके बाद BSE और NSE पर यह 23 मई को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,47,66,392 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। ये शेयर प्रमोटर गो डिजिट इंफोवर्क्स समेत कुछ शेयरहोल्डर्स बेच रहे हैं। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सेलर्स और बायर्स के बेस को बढ़ाने, नई बिजनेस लाइन शुरू करने, अधिग्रहण और डेटा के इस्तेमाल में करेगी।

Go Digit General Insurance के बारे में

दिसंबर 2016 में बनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मैरिन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और तमाम प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है। इसके बिजनेस लाइन्स में 74 एक्टिव प्रोडक्ट्स हैं। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से देश भर में इसके 75 ऑफिस हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 122.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में और बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में यह 35.54 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 129.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है। इस पर 200 करोड़ रुपये का कर्ज है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top