Uncategorized

Stock Market Today: शुरू हुई अमेरिकी बाजार में रिकवरी, क्या टैरिफ वॉर की टेंशन से आजाद हो जाएगा मार्केट?

 

Stock Market Today: बीते दो ट्रेडिंग सेशन में भारी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजारों में सुधार देखने को मिला है. डाओ जोंस करीब 150 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि टेक शेयरों में आई खरीदारी से नैस्डैक में 100 अंकों की तेजी दर्ज की गई. वहीं, भारतीय बाजारों में भी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. GIFT निफ्टी 125 अंकों की बढ़त के साथ 22,575 के करीब कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में 150 अंकों की कमजोरी बनी हुई है, लेकिन निक्केई में 450 अंकों की उछाल दर्ज की गई है, जो एशियाई बाजारों के लिए अच्छी खबर है.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना और चांदी

अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर भड़कता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यूरोपीय संघ ने अमेरिकी व्हिस्की से 50 प्रतिशत टैरिफ नहीं हटाया, तो यूरोपीय शराब और अन्य लिकर उत्पादों पर 200 प्रतिशत का जवाबी कर लगाया जाएगा. इस अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है. सोना पहली बार $3000 के ऊपर पहुंचकर नए लाइफ हाई पर है, जबकि चांदी भी 5 महीने की ऊंचाई पर $34 के ऊपर कारोबार कर रही है.

IndusInd Bank को RBI की क्लीन चिट

बीते कुछ दिनों से IndusInd Bank को लेकर निवेशकों के मन में अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब इस बैंक को क्लीन चिट दे दी है. रेगुलेटर ने स्पष्ट किया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति पूरी तरह स्थिर है और इसकी पूंजी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही, आरबीआई ने यह भी कहा कि बैंक के डिपॉजिटर्स को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस खबर के बाद बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा मजबूत हो सकता है और IndusInd Bank के शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.

अदानी ग्रुप पर बढ़ा कानूनी दबाव

घूसखोरी के एक मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) ने भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी को समन भेजने का फैसला किया है. भारत के कानून मंत्रालय ने अहमदाबाद की एक अदालत को इस समन को भेजने के निर्देश दिए हैं. इस खबर के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों पर दबाव बन सकता है, क्योंकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी तूल पकड़ सकता है.

पतंजलि ग्रुप की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद अब इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है. पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप मिलकर Magma General Insurance का अधिग्रहण करेंगे. इस सौदे की कुल वैल्यूएशन 4500 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह डील इंश्योरेंस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकती है, खासकर तब जब पतंजलि अपने हेल्थ और आयुर्वेद से जुड़े इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बाजार में लाने की योजना बना सकता है.

खेल जगत से अच्छी खबर आई है, जहां मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस महिला टीम ने अपने दबदबे को फिर से साबित किया और टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा.

कच्चे तेल में मामूली बढ़त

ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कच्चे तेल में मामूली बढ़त देखी गई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 71 डॉलर के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, मांग और आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top