Uncategorized

Stocks To Buy Today: DMart और JSW Energy पर बुलिश दिखे Osho Krishan, जानें टार्गेट और स्टॉपलॉस

Stocks To Buy Today, March 17: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Angel One के Osho Krishan ने 17 मार्च के लिए DMart और JSW Energy को खरीदने की सलाह दी है।

चेक करें दोनों कंपनियों के स्टॉप लॉस, टारगेट समेत अन्य डीटेल्स-

DMart (NSE: DMART)

  • व्यू: बुलिश
  • अंतिम बंद भाव: ₹3,797.10

DMart के शेयरों में हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह अपने हालिया हाई लेवल ₹5,485 से लगभग 40% टूट चुका था। हालांकि, ₹3,400 के आसपास अपने ऐतिहासिक सपोर्ट लेवल को छूने के बाद इसने ट्रेंड में बदलाव दिखाया है।

अब यह शेयर 20-DEMA और 50-DEMA के ऊपर निकल चुका है और 100-DEMA का भी टेस्ट कर रहा है, जो इसके मजबूत होने का संकेत देता है। साथ ही, साप्ताहिक इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड दिखा रहे हैं, जिससे इसमें आगे और तेजी आने की संभावना है।

  • खरीदारी की सलाह: ₹3,780-3,750
  • स्टॉप लॉस (SL): ₹3,400
  • टारगेट (TGT): ₹4,400-4,650

JSW Energy (NSE: JSWENERGY)

  • व्यू: बुलिश
  • अंतिम बंद भाव: ₹514.10

JSW Energy के शेयरों में हाल के दिनों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। यह शेयर कंसॉलिडेशन के बाद शॉर्ट-टर्म EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही, इसमें खरीदारी का दबाव भी देखने को मिल रहा है, जिससे इसमें मजबूती बनी हुई है।

यह स्टॉक SuperTrend इंडिकेटर के ऊपर बना हुआ है, जो बुलिश सिग्नल दे रहा है। वहीं, MACD इंडिकेटर भी ज़ीरो लाइन को पार करने की कगार पर है, जिससे आने वाले समय में इसमें और तेजी देखी जा सकती है।

  • खरीदारी की सलाह: ₹510-500
  • स्टॉप लॉस (SL): ₹460
  • टारगेट (TGT): ₹580-590

(डिस्क्लेमर: Osho Krishan, Angel One Ltd. में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के सीनियर एनालिस्ट हैं। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके व्यक्तिगत हैं। निवेश से पहले खुद की रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top