Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते नए आईपीओ का चौका, दो की होगी लिस्टिंग, जानें क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट का असर आईपीओ पर भी दिखाई दे रहा है। पिछले कई हफ्ते से काफी कम संख्या में आईपीओ आ रहे हैं। अगले हफ्ते चार नए आईपीओ एंट्री मार रहे हैं। इसमें एक आईपीओ मेन बोर्ड से है। वहीं तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। इन नए आईपीओ के अलावा दो आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग भी होगी। से दोनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं

Arisinfra Solutions Limited

यह मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज अभी घोषित नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी सभी 2.86 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा और 25 मार्च को बंद हो जाएगा। इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। हालांकि प्राइस बैंड की अभी घोषणा नहीं की गई है।

Paradeep Parivahan Limited

यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 44.86 करोड़ रुपये है। कंपनी सभी 45.78 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा और 19 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 24 मार्च को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं।

Divine Hira Jewellers Limited

यह भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 31.84 करोड़ रुपये है। यह कंपनी भी सारे 35.38 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक खुलेगा। इसकी लिस्टिंग 24 मार्च को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं।

Grand Continent Hotels Limited

एसएमई सेगमेंट के इस आईपीओ का इश्यू साइज 74.46 करोड़ रुपये है। कंपनी 70.74 करोड़ रुपये के 62.60 लाख फ्रेश शेयर और 3.72 करोड़ रुपये के 3.29 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी करेगी। इस आईपीओ में 20 मार्च से 24 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। इसकी लिस्टिंग 27 मार्च को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इश्यू प्राइस बैंड 107 रुपये से 113 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं।

ग्रे मार्केट में क्या है भाव?

अभी चारों आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस शून्य है। यानी लिस्टिंग पर फायदा होगा या नहीं, अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। हो सकता है कि आईपीओ खुलने के बाद इसका जीएमपी बढ़ जाए। हालांकि जरूर नहीं की जीएमपी बढ़े ही, हो सकता है कि कम भी हो जाए।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते दो आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ये दोनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। मेन बोर्ड से किसी भी आईपीओ की लिस्टिंग नहीं होगी, क्योंकि पिछले हफ्ते कोई आईपीओ खुला ही नहीं था। एसएमई सेगमेंट से अगले हफ्ते PDP Shipping & Projects Limited आईपीओ की लिस्टिंग 18 मार्च को और Super Iron Foundry Limited आईपीओ की लिस्टिंग 19 मार्च को हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top