Multibagger Share: रबर इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 9800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी। लेकिन अब यह 950 रुपये के लेवल पर है। शेयर 2 साल में 400 प्रतिशत और एक साल में 57 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का नाम है टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर। कंपनी वेस्ट टायर्स को डाउनस्ट्रीम वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में कनवर्ट करती है। इसके 4 प्लांट भारत में और 1 ओमान में है।
साल 2025 में अब तक टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 31 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल में 25000 के बने 25 लाख रुपये
Tinna Rubber and Infrastructure के शेयर की कीमत BSE पर 13 मार्च 2025 को 949.95 रुपये पर बंद हुई। 5 साल पहले 19 फरवरी 2025 को शेयर 9.55 रुपये पर था। इस टाइम पीरियड में शेयर से रिटर्न बना 9847.12 प्रतिशत। अगर इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में लगभग 25 लाख रुपये बन चुके होंगे। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 49 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये हो गया होगा।
BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,179.20 रुपये है, जो 28 जून 2024 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 580 रुपये 14 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 1,139.90 रुपये और लोअर सर्किट 760 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 7 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 123.14 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 364.13 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 37.89 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 22.12 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
