Markets

Adani Green Energy से लेकर KPI Green Energy तक, बीते सप्ताह कैसी रही रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स की चाल

13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हालांकि गिरावट वाले शेयर थोड़े ज्यादा रहे। इस सेक्टर में सबसे अधिक फायदे में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर रहा। वहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, प्रीमियर एनर्जीज और आईनॉक्स विंड के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बीते एक सप्ताह के अंदर 3.41 प्रतिशत की तेजी आई और यह गुरुवार, 13 मार्च 2025 को बीएसई पर 873.95 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में घोषणा की कि इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अदाणी सोलर एनर्जी एपी एट प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया है।

NTPC Green Energy के शेयर 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में 1% से अधिक गिरकर बीएसई पर 96.24 रुपये पर बंद हुए। इस सप्ताह की शुरुआत में NTPC ने कहा कि कंपनी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कई समझौते किए हैं। इनमें राज्य में परमाणु, पंप हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए ₹96,000 करोड़ का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

बीते सप्ताह Inox Wind के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई और गुरुवार को बीएसई पर शेयर 162.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी को तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर में गुजरे सप्ताह लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई और 13 मार्च को बीएसई पर शेयर 886.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर लगभग 40000 करोड़ रुपये हो गया है।

केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में बीते सप्ताह लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 13 मार्च को बीएसई पर 377.70 रुपये पर बंद हुआ। केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने 12 मार्च, 2025 से सुरिंदर कुमार नेगी को कंपनी के सीओओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

गुरुवार को बीएसई पर वारी एनर्जीज का शेयर 2124.45 रुपये पर बंद हुआ। एक सप्ताह के अंदर शेयर की कीमत 4.6 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी का मार्केट कैप 61000 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी अक्टूबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top