Markets

Oberoi Realty का शेयर 9% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेज को आगे और तेजी की उम्मीद

Oberoi Realty Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में 16 मई को 9 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और शेयर अपने ऑल टाइम हाई को छू गया। एक दिन पहले कंपनी ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 788.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 480.29 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही ओबेरॉय रियल्टी ने इक्विटी शेयर और नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है।

बीएसई पर 16 मई को सुबह ओबेरॉय रियल्टी का शेयर बढ़त के साथ 1598.95 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत तक चढ़कर 1720 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 62300 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

ओबेरॉय रियल्टी की आय कितनी हुई

 

ओबेरॉय रियल्टी ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च 2024 ​तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,558.56 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 995.11 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 1,904.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,926.60 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,818.77 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,293.20 करोड़ रुपये थी।

किस ब्रोकरेज ने कितना टारगेट प्राइस दिया

ब्रोकरेज ने ओबेरॉय रियल्टी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों के अनुसार, ओबेरॉय रियल्टी की निकट अवधि की लॉन्च पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। वित्त वर्ष 2024-26 में कंपनी की बुकिंग्स 41 प्रतिशत सीएजीआर की रफ्तार से बढ़कर 7,900 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। ब्रोकरेज का मानना है कि स्काई सिटी फेज 1, 360-वेस्ट और एटर्निया एनिग्मा जैसी इसके पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स में कुल मिलाकर सालाना 1,500 करोड़ रुपये से अधिक कैश सरप्लस पैदा करने की क्षमता है। ऐसे ही अन्य फैक्टर्स को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने ओबेरॉय रियल्टी स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ कॉल दोहराते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,435 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

ओबेरॉय रियल्टी ने हाल ही में वर्ली, मुंबई में एक भूमि खंड के पुनर्विकास पर सहमति व्यक्त की है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट से 6,400 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स जेनरेट करने में सक्षम होगी। नुवामा के विश्लेषकों के अनुसार, ओबेरॉय रियल्टी का मजबूत ब्रांड, गुणवत्तापूर्ण भूमि बैंक तक पहुंच, हेल्दी बैलेंस शीट, मजबूत और बढ़ता एन्युइटी पोर्टफोलियो और मुंबई बाजार में आवास की मांग का रिवाइवल स्टॉक के लिए प्रमुख सकारात्मक बातें हैं। नुवामा ने 1,670 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top