Uncategorized

होली के बाद इस स्मॉल कैप कंस्ट्रक्शन स्टॉक में हलचल तय, NHAI से मिला 923 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर

 

Ceigall India Ltd Order: BSE IPO में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी सिगल इंडिया लिमिटेड (Ceigall India Ltd.) को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से पंजाब में एक नया हाईवे बनाने का ठेका मिला है. यह हाईवे 6 लेन का होगा और लुधियाना बाईपास का हिस्सा होगा. कंपनी ने 2 जनवरी 2025 को इस काम के लिए आवेदन किया था. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Ceigall India Ltd Order: 6 लेन ग्रीनफील्ड सदर्न लुधियाना बाईपास का निर्माण

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 6-लेन ग्रीनफील्ड सदर्न लुधियाना बाईपास का निर्माण करेगी. यह NH-44 पर गांव राजगढ़ के पास से शुरू होकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (NE-5) के पास गांव बल्लोवाल तक जाएगा. इसकी लंबाई लगभग 25.24 किलोमीटर है. NHAI ने इस प्रोजेक्ट के लिए 923 करोड़ रुपये (जीएसटी छोड़कर) की बोली स्वीकार की है. यह NHAI के अनुमानित खर्च (1063.79 करोड़ रुपये) से 13.23% कम है. यह प्रोजेक्ट लुधियाना-अजमेर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है और पंजाब राज्य में बनाया जाएगा.

Ceigall India Ltd Order: हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनेगा प्रोजेक्ट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) पर बनेगा. कंपनी को 24 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा करना होगा. सिगल इंडिया को 7 दिनों के अंदर इस लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) को स्वीकार करना होगा. स्वीकृति पत्र (LOA) मिलने के 45 दिनों के अंदर, कंपनी को NHAI के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट (समझौता) करना होगा. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए, सिगल इंडिया एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) बनाएगी, जो एक अलग कंपनी होगी. इस SPV को काम शुरू करने से पहले 46.15 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देनी होगी.

Ceigall India Ltd Order: लाल निशान में बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिगल इंडिया लिमिटेड का शेयर 0.77% या 1.90 अंक टूटकर 243.50 रुपर बंद हुआ है. NSE में 1.04% या 2.55 अंक टूटकर 242.85 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 424.80 और 52 वीक लो 241.85 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 36.88% और पिछले एक साल में 37.21% तक टूट चुका है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 4.25 हजार करोड़ रुपए है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top