Multibagger Share: IT सेक्टर की एक कंपनी का शेयर केवल 2 साल में लगभग 33 गुना का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में शेयर 416 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 96 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। वहीं पिछली होली से अब तक 340 प्रतिशत बढ़ा है। साल 2024 में होली 25 मार्च की थी और 26 मार्च 2024 को बीएसई पर शेयर की कीमत 1519.45 रुपये थी। हम बात कर रहे हैं टेकएनविजन वेंचर्स की।
यह कंपनी आईटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसने अपने प्रोडक्ट्स को 3 ग्रुप्स- एंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट, एंटरप्राइज कैश फ्लो मैनेजमेंट और एंटरप्राइज टैलेंट मैनेजमेंट में बांट रखा है। टेकएनविजन वेंचर्स का पुराना नाम सोलिक्स टेक्नोलोजिज था।
2 साल में TechNVision Ventures शेयर से 3197 प्रतिशत रिटर्न
टेकएनविजन वेंचर्स का शेयर 13 मार्च 2025 को BSE पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 6692.40 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। 2 साल पहले 10 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 203 रुपये थी। इस बीच रिटर्न बना 3196.75 प्रतिशत। इसके बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 2 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 8 लाख रुपये बन चुके होंगे। लेकिन तभी जब बीच में शेयरों की बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 33 लाख रुपये बन गया होगा।
कंपनी का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, एक सप्ताह में शेयर लगभग 22 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 32 लाख रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में TechNVision Ventures का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4.16 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 32 लाख रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 51 लाख रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 15.20 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 57 लाख रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 51 लाख रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
