ऑटोमोबाईल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 31.5% बढ़कर 2,038 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹1,549 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू यानी आय 11.2% बढ़कर ₹25,109 करोड़ रही। महिंद्रा ने आज यानी 16 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
महिंद्रा 21.10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगा
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 21.10 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
कंपनी के शेयर में आज 0.86% की तेजी
रिजल्ट आने के बाद आज महिंद्रा का शेयर 0.86% की तेजी के साथ 2,322 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 14.67% और 6 महीने में 47.95% का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक महिंद्रा के शेयर में 83.93% तेजी देखने को मिली है।