Premier Explosive Order: डिफेंस कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को एक बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उन्हें 21.45 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर रक्षा क्षेत्र के लिए मिला है. यह ऑर्डर “मेक इन इंडिया” पहल को भी बढ़ावा देता है, क्योंकि भारत में बनी रक्षा सामग्री अब विदेशों में भी इस्तेमाल की जाएगी. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Premier Explosive Order: विस्फोटक सामग्री सप्लाई करेगी कंपनी
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक उन्हें 21.45 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर रक्षा क्षेत्र के लिए विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने के लिए मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर अगले 5 महीनों के अंदर पूरा करना है. यानी, कंपनी को इस अवधि में ऑर्डर के अनुसार विस्फोटक सामग्री बनाकर भेजनी होगी. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है कि यह ऑर्डर किस देश से मिला है या इसमें किस तरह के विस्फोटक शामिल हैं.
Premier Explosive Order: रॉकेट मोटर बनाने का मिला था ऑर्डर
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को इससे पहले फरवरी में रॉकेट मोटर बनाने और उनके डिजाइन तैयार करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर 20.36 करोड़ रुपये का है. कंपनी को अगले दो सालों में इस ऑर्डर को पूरा करना है. यह ऑर्डर किसी विदेशी कंपनी ने दिया है। इस ऑर्डर में रॉकेट मोटर्स का डिज़ाइन बनाना और उन्हें बनाकर देना शामिल है. कंपनी के मालिक या उनसे जुड़े लोगों का इस ऑर्डर देने वाली कंपनी से कोई संबंध नहीं है.
Premier Explosive Order: छह महीने में 43.62% टूटा शेयर
प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड का शेयर बुधवार को BSE पर 1.50% या 4.90 अंक टूटकर 322.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.41% या 4.60 अंकों की गिरावट के साथ 322.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 908.80 रुपए और 52 वीक लो 264.01 रुपए है. प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड का शेयर पिछले छह महीने में 43.62% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 15.02% रिटर्न दिया है
