सरकारी कंपनी Power Finance Corporation (PFC) ने बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेने की मंजूरी दी है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹3.50 का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू रखी गई है। इस तरह से बोर्ड ने 35% का डिविडेंड घोषित किया है।
कर्ज जुटाने और डिविडेंड का ऐलान
PFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 मार्च 2025 को हुई, जिसमें ये फैसले लिए गए। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 रखी गई है, और इसका भुगतान 11 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाएगा।
कंपनी के नाम में बदलाव हो सकता है
बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर PFC Limited या कोई अन्य उपयुक्त नाम रखने का भी प्रस्ताव पास किया है। यह बदलाव Registrar of Companies (RoC), RBI, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य संबंधित संस्थाओं की मंजूरी मिलने के बाद लागू होगा। इसके अलावा, कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे, जो शेयरधारकों और अन्य नियामक संस्थाओं की मंजूरी के बाद प्रभावी होंगे।
आज कारोबार के अंत तक कंपनी का शेयर BSE पर 0.95% की गिरावट के साथ 395.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 0.10% की गिरावट के साथ 74029.76 पर बंद हुआ।
