Kaynes Tech shares: केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में बुधवार 12 मार्च को 9 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, रमेश कुन्हिकन्नन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुबह 9.25 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 9.5 फीसदी गिरकर 3,898 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह पिछले 6 हफ्तों में इस शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव अब इसके 7,822 रुपये के हालिया शिखर से करीब 50 फीसदी तक गिर चुका है।
केन्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हम यह सूचित करना चाहते हैं कि केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (नोटिसी) श्री रमेश कुन्हिकन्नन को SEBI से 10 मार्च 2025 को एक कारण बताओ नोटिस मिला है।”
सेबी ने अपने नोटिस में आरोप लगाया कि कंपनी ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय नतीजों से जुड़े स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) के रखरखाव में अनियमितताएं बरतीं, जो सेबी (प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग) रेगुलेशन, 2015 के तहत संदिग्ध उल्लंघन का मामला बनता है।
कंपनी ने बताया कि वह फिलहाल इस कारण बताओ नोटिस की समीक्षा कर रही है और इस मामले में उचित कानूनी कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा, “हम फिलहाल नोटिस के तथ्यों की समीक्षा कर रहे हैं और SEBI को समय पर जवाब देने सहित सभी उचित कानूनी और प्रक्रियात्मक कदम उठाएंगे। कंपनी कानूनी और नियामकीय ढांचे के मुताबिक इस मामले को हल करने के लिए SEBI के साथ पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर को कवर करने वाले 23 में 17 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को “buy” रेटिंद दी हुई है। वहीं 5 ने इसे होल्ड करने और सिर्फ एक एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।
