Markets

Gainers & Losers: Sensex की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बरसा तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट हैं। वहीं मिडकैप में खरीदारी का रुझान दिखा तो स्मॉलकैप में बिकवाली का रुझान रहा। सेक्टरवाइज बात करें तो रियल्टी सेक्टर ने मार्केट को ऊपर लाने की कोशिश की और इसका निफ्टी इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ लेकिन प्राइवेट बैंकों का निफ्टी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। ओवरऑल रुझान मिला-जुला रहा।

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 12.85 प्वाइंट्स यानी 0.02% फिसलकर 74102.32 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 37.60 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 22497.90 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

CG Power । मौजूदा भाव: ₹613.00 (+2.91%)

वंदे भारत ट्रेनों को लेकर सीजी पावर को ₹400-₹450 करोड़ के रेलवे प्रोडक्ट्स की सप्लाई और सर्विसिंग का ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.91% उछलकर ₹613.00 पर पहुंच गए।

Paisalo Digital । मौजूदा भाव: ₹36.01 (+0.59%)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने पैसालो डिजिटल के कॉमर्शियल पेपर में निवेश किए तो इसके शेयर चहक उठे और इंट्रा-डे में यह 3.24% उछलकर ₹36.96 पर पहुंच गया। एनबीएफसी पैसालो ने एसबीआई को आज 11 मार्च को ₹29 करोड़ के 600 कॉमर्शियल पेपर्स अलॉट किए है। इसका टेन्योर 91 दिन है और यील्ड 11.06% है।

Jindal Stainless । मौजूदा भाव: ₹650.00 (+1.44%)

वर्ष 2050 तक नेज जीरो एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिंदन स्टेनलेस अगले पांच साल डीकॉर्बनाइजेशन प्रोजेक्ट्स में ₹700 करोड़ निवेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2035 तक ग्रीन हाउस गैस एमिशन और कॉर्बन इंटेंसिटी आधी करने का है। इसके चलते जिंदल स्टेनलेस के शेयर इंट्रा-डे में 1.50% उछलकर ₹650.40 पर पहुंच गए।

Tata Communications । मौजूदा भाव: ₹1482.00 (+7.99%)

घरेलू ब्रोकरेज फर्म टाटा कम्युनिकेशंस की रेटिंग को डबल अपग्रेड किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 9.30% उछलकर ₹1500.00 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी ₹1690 से बढ़ाकर ₹1840 कर दिया है।

HUDCO । मौजूदा भाव: ₹181.60 (+1.48%)

सोमवार 10 मार्च को हुडको ने इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया तो आज 11 मार्च को इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.79% उछलकर ₹183.95 पर पहुंच गए। प्रति शेयर ₹1.05 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 मार्च है।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

NMDC । मौजूदा भाव: ₹65.19 (-1.18%)

KIOCL । मौजूदा भाव: ₹240.00 (-2.72%)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टील मिनिस्ट्री का कहना है कि अभी केआईओसीएल और एनएमडीसी के विलय को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ तो इन दोनों के शेयर धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में एनएमडीसी के शेयर 3.43% फिसलकर ₹63.71 और केआईओसीएल के शेयर 3.89% टूटकर ₹237.10 पर आ गए।

Hitachi Energy । मौजूदा भाव: ₹12175.25 (-4.25%)

हिताची एनर्जी ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसका फ्लोर प्राइस ₹12112.50 है जो पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस से 4.7% डिस्काउंट पर है। कंपनी की फंड रेज कमेटी इस पर 5% का डिस्काउंट पर भी दे सकती है। ऐसे में कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 4.60% टूटकर ₹12131.00 पर आ गए।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹655.95 (-27.17%)

करीब ₹1530 करोड़ के डेरिवेटिव लैप्सेज की रिपोर्ट पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट आई। इंट्रा-डे में यह 27.94% टूटकर ₹649.00 पर आ गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। आज यह सेंसेक्स का टॉप लूजर है।

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1666.20 (-2.15%)

इंडसइंड बैंक के बाद आज सेंसेक्स पर दूसरा टॉप लूजर इंफोसिस रहा। अमेरिकी मार्केट में मंदी की आशंका के बीच इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.86% टूटकर ₹1637.05 पर आ गए।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top