Gold Rate Today: अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे वैश्विक बाजारों में घबराहट बढ़ गई है. मंदी की आशंका और बढ़ती महंगाई के चलते निवेशकों ने जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बनानी शुरू कर दी है. इस गिरावट का असर क्रिप्टो बाजार पर भी पड़ा, जबकि सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली.
महंगा हुआ सोना
अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. MCX पर सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 85,600 रुपए के करीब पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,900 के करीब ट्रेड होता नजर आया. सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती दिखा रही हैं. चांदी की बात करें तो 350 रुपए चढ़कर 96,800 रुपए प्रति किलो के करीब कारोबार करते नजर आ रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि चांदी की कीमत में MCX पर मजबूती देखी गई, लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह $33 के नीचे बनी हुई है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट के 4 कारण
-
- मंदी की आशंका: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
-
- महंगाई बढ़ने का डर: अमेरिका में महंगाई दर फिर से ऊंची हो सकती है, जिससे ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका बढ़ी है.
-
- टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली: टेक सेक्टर की बड़ी कंपनियां भारी दबाव में आईं. Tesla का शेयर 15% टूटा, जो सितंबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही.
-
- क्रिप्टो बाजार में गिरावट: बिटकॉइन $79,000 के नीचे फिसल गया, जिससे क्रिप्टो निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
