Uncategorized

Editor’s Take: अनिल सिंघवी ने बताया अमेरिका में जारी कोहराम का कितना पड़ेगा असर? तुरंत नोट कर लें ये डिटेल

 

Editor’s Take Anil Singhvi: अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ गई है. मंदी की आशंका के चलते डाओ जोंस 900 अंक और नैस्डैक 725 अंक लुढ़क गया. यह नैस्डैक की 2022 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही. टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tesla 15% टूटी, जो सितंबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही. इसके अलावा, क्रिप्टो बाजार भी दबाव में रहा, जहां बिटकॉइन $79,000 के नीचे फिसल गया. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज बाजार में जारी गिरावट को लेकर अपनी राय दी है.

अमेरिका में गिरावट के पीछे क्या कारण? 

    • टैरिफ वॉर का असर: अमेरिका की नीतिगत अनिश्चितताओं के कारण बाजार में डर बढ़ गया है.

 

    • मंदी की आशंका: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है.

 

    • डॉलर इंडेक्स में गिरावट: डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है, जो वैश्विक बाजारों के लिए नकारात्मक संकेत देता है.

 

    • कमजोर क्रिप्टो बाजार: डिजिटल संपत्तियों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता घटी है.

 

क्या निफ्टी फिर 22000 दिखाएगा?  

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल केवल ₹500 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स की खरीदारी ₹264 करोड़ रही. यह संकेत देता है कि बिकवाली का दबाव थोड़ा कम हो सकता है. निफ्टी 22,550 के ऊपर बंद होने में विफल रहा, जिससे बाजार की कमजोरी झलकती है. बैंक निफ्टी के लिए 47,800 का स्तर महत्वपूर्ण है. इसके नीचे गिरने पर बाजार में नई कमजोरी आ सकती है. नैस्डैक की गिरावट के कारण भारतीय आईटी शेयरों में भी कमजोरी देखी जा सकती है.

इंडसइंड बैंक में गड़बड़ी   

इंडसइंड बैंक में डेरिवेटिव खातों की अकाउंटिंग में गड़बड़ी सामने आई है, जिससे बैंक के नेटवर्थ पर 2.35% का असर पड़ सकता है. बैंक के नेटवर्थ में करीब ₹1600 करोड़ और मुनाफे में ₹2100 करोड़ तक की कमी आने का अनुमान है. आरबीआई के फ्रेमवर्क के तहत बैंक के पोर्टफोलियो की समीक्षा की जा रही है, जिसमें यह खामी पाई गई. इस खबर के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे बैंकिंग सेक्टर पर दबाव बढ़ेगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top