Uncategorized

भारत से लेकर अमेरिका तक… ये खबरें तय करेंगी बाजार की दिशा, तुरंत जान लें डिटेल

 

Stock Market News Today: अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे प्रमुख सूचकांक तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 900 अंकों की भारी गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक में ढाई साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक 750 अंक टूटकर छह महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. इस असर से एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. भारतीय बाजारों पर भी इसका प्रभाव पड़ा, जहां GIFT निफ्टी 200 अंक गिरकर 22,300 के करीब आ गया. आज भी इसका असर देखने को मिल सकता है. तो अगर आप आज ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं तो उन खबरों पर नजर बनाकर रखिए जो आज चर्चा में रहने वाले हैं.

IndusInd Bank 

डेरीवेटिव पोर्टफोलियो के अकाउंट बैलेंस में गड़बड़ी पाई गई

नेटवर्थ पर 2.35% विपरीत असर का अनुमान

डेरिवेटिव खातों की समीक्षा के बाद गड़बड़ी पाई गई

आंतरिक समीक्षा की वैधता को एक्सटर्नल एजेंसी जांचेगी

बैंक आकस्मिक झटके को सहने में सक्षम

Banks & NBFCs on focus (Details of USD/INR swap auction announced on 5th March) 

RBI ने डॉलर-रुपया खरीद-बिक्री नीलामी के डिटेल्स दी

10 अरब डॉलर की लेन-देन होगी और 36 महीने के लिए होगी

24 मार्च 2025 को होगी नीलामी

Syngene International 

कंपनी ने US में पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का अधिग्रहण किया

सब्सिडियरी ने Emergent Manufacturing Operations Baltimore से खरीदी फैसिलिटी

अधिग्रहण से कंपनी की कुल single-use bioreactor क्षमता 50,000 लीटर तक बढ़ जाएगी

US फैसिलिटी में अनुमानित निवेश 437 करोड़

इंटरनल अकृरल और कॅश से फंड करेगी निवेश

Guidance-  

Expect asset turnover of company to grow to 1x in less than 5 years

EBIT margins expected to be in line with the Company average from FY30 In short term, expect minor dilution of operating margins as a result of costs to be incurred in this facility

कंपनी सब्सिडियरी Syngene USA Inc में 490 CR का अतिरिक्त निवेश करेगी

BEL 

6 मार्च के बाद ~843 Cr के ऑर्डर मिले

RF seekers, वेसल, एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ऑर्डर

OMCs In Focus (negative) 

सप्लीमेंट्री ग्रांट में कोई अतिरिक्त LPG सब्सिडी का एलान नहीं

9MFY25 OMC LPG Losses 

BPCL – Rs 7230 cr

HPCL – Rs 7600 cr

IOCL – Rs 13250 cr

Anupam Rasayan 

एक कोरियाई MNC के साथ 922 Cr का  LoI किया

10 साल की अवधि के लिए LoI किया

FY26 से हाई-परफॉर्मेंस केमिकल की सप्लाई करने के लिए LoI

Ashoka Buildcon  

कंपनी को `311.92 Cr MSETCL प्रोजेक्ट के लिए LOA मिला

MSETCL: Maharashtra State Electricity Transmission Co. Limited

अमरावती नांदगांव पेठ में 400/220 KV सबस्टेशन लगाने के लिए ऑर्डर

Paytm (ET) 

सरकार UPI और RuPay डेबिट कार्ड पर दोबारा merchant charges लागु करने पर विचार कर रही

HEG  

BEL में Singularity Fund ~250 Cr निवेश करेगी

BEL: Bhilwara Energy

BEL में अतिरिक्त ~250 Cr के निवेश का भी विकल्प

BEL is an associate company of the Company, & Company holds 49.01%

Singularity AMC, is backed by Madhusudan Kela and led by Yash Kela

बोर्ड ने डीमर्जर प्लान में बदलाव किया

कंपनी का ग्रेफाइट कारोबार HEG Graphite में डिमर्ज होगा

BEL का कंपनी में मर्जर होगा

BEL के 7 शेयर पर कंपनी के 8 शेयर इशू होंगे

 

Firstsource Solutions

कंपनी ने UnBPOTM: A Bold Redefinition of Business Process Outsourcing Unveil किया

कंपनी ने FY25 CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH गाइडेंस 19.5-20.5% से बढाकर 21.8-22.3% किया

EBIT मार्जिन 11-11.5% पर बरकार

Indoco Remedies 

USFDA से हैदराबाद R&D प्लांट को फॉर्म 483 जारी

3-7 मार्च तक चली US FDA की जांच

 

Nectar Lifesciences

कंपनी की API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मोहाली पंजाब में जांच

EDQM और AEMPS ने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच की

EDQM: European Directorate for the Quality of Medicines & HealthCare

AEMPS: Spanish Agency of Medicines and Medical Devices

जांच के बाद, 7 आपत्तियां नोट की गईं जिसमे 4 क्रिटिकल आपत्तियां शामिल

NTPC Ltd 

ग्रुप छत्तीसगढ़ में 96,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

सब्सिडियरी के साथ मिलकर MoU sign किये

4200 MW नुक्लेअर कैपेसिटी और 1200 MW पुमपैड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट सेट उप करेगी

2GW के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स भी सेट उप करेगी

Gensol Engineering 

वारंट कन्वर्जन के बदले प्रमोटर को इक्विटी शेयर जारी

4.43 लाख वारंट के बदले 871 के भाव में शेयर आल्लोट किये

प्रोमोटर ने `29 Cr की इक्विटी निवेश किया

Kolte Patil 

13 मार्च को फण्ड जुटाने पर विचार करने केलिए बोर्ड बैठक

QIP , Rights, Private Placement से होसकती हैं fundraise

Standard Glass Lining Technology

सब्सिडियरी S2 Engineering Industry का  USA की Gale Process Solutions के साथ करार

एक्सक्लूसिव लॉन्ग टर्म, सप्लाई और खरीद के लिए करार

करार स्टेनलेस स्टील, कार्बन स्टील और निकल मिश्र धातु आधारित प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट, बिक्री और सप्लाई को सक्षम बनाता है

 

RCF

BSE ने BS में छपी खबर पर मांगी सफाई

ख़बर-Farmers union accuses RCF of unfair sales tactics; file complaint with CCI

कंपनी ने खबर को गलत बताया

ऐसी कोई event कंपनी से जुड़ा नहीं

Centum Electronics (CMP:1200.75)

कल QIP खुला

फ्लोर प्राइस: `1,219.65/Sh

Schneider Electric (रॉयटर्स) 

कंपनी को टाटा पावर से कॉन्ट्रैक्ट मिला

प्रोजेक्ट अप्रैल 2025 तक पूरा होगा

11 KV SF6-FREE RINGS MAIN UNITS के डेवलपमेंट के लिए करार

SCHNEIDER ELECTRICS CUTTING-EDGE RM AIRSET SF6 FREE TECHNOLOGY के लिए करार

कंपनी का साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ करार

बिहार में ट्रांसफर पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रा के लिए करार

बेहतर ग्रिड कनेक्टिविटी और विश्वसनीयता के लिए ईको स्ट्रक्चर ग्रिड समाधान तैनात किया गया

Thermax

सब्सिडियरी Thermax Chemical Solutions का Oswaldo Cruz Química Indústria E Comércio LTDA, Brazil. के साथ करार

दोनों कंपनियों ने भारत में एक नई कंपनी स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की

थर्मैक्स के पास 51% हिस्सेदारी और OCQ के पास 49% हिस्सेदारी होगी

करार से भारत में ऐक्रेलिक रेजिन के मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक dedicated प्रोडक्शन फैसिलिटी स्थापित होगी

MSTC

Coal India से ई-ऑक्शन सर्विसेज के लिए ऑर्डर

Coal India से 2 साल की अवधि के लिए ऑर्डर

IRFC 

दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर 17 मार्च को विचार

Angel One  

13 मार्च को बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार

Galaxy Surfactants

15 मार्च को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार

IFGL Refractories 

कंपनी को SEBI से Administrative वार्निंग लेटर मिला

non-disclosure के लिए वार्निंग लेटर मिला

ऑपरेशन और फाइनेंशियल पर कोई असर नहीं होगा

Allcargo Terminals (CMP:27.02)  

कंपनी और Ashish Chandana, CEO के बीच शेयर खरीद करार

Speedy Multimodes में 15% हिस्सा Allcargo Terminals खरीदेगा

Allcargo Terminals के `42.4/शेयर पर 63.64 लाख शेयर जारी करेगी

Emcure Pharma 

OTC पोर्टफोलियो का विस्तार किया

daily supplements सेगमेंट में एंट्री ली

Arth रेंज का विस्तार का एलान

Made Vidya Balan as Brand ambassador for these products

Bulk/Block Deals 

Bharti Airtel

Buyer

Public shareholder SEI TRUST COMPANY bought 9.39 Lk shares at 1,630.70/share

Total Value – 153 Crore

Seller 

WELLS FARGO EMERGING MARKETS  sold 9.39 Lk shares at 1,630.70/share

Total Value – 153 Crore

Editorial/Edelweiss/Handover 

उड़द, पीली मटर की ड्यटी फ्री इंपोर्ट की समय-सीमा बढ़ी

उड़द इंपोर्ट की समय-सीमा 1 साल बढ़ी

उड़द का 31 मार्च 2026 तक होगा इंपोर्ट

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top