H.G. Infra Engineering Ltd. (HG Infra) भारत की एक उभरती हुई EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जो सड़क निर्माण, फ्लाईओवर, पुल और सिंचाई परियोजनाओं में काम करती है। कंपनी को इस क्षेत्र में 20 से ज्यादा सालों का अनुभव है और इसका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।
मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार बढ़ता रेवेन्यू
कंपनी की ऑर्डर बुक Q3FY25 में 57% बढ़कर 15,080 करोड़ रुपये हो गई। सिर्फ FY25 के पहले 9 महीनों में ही कंपनी को 8,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। इस मजबूत ऑर्डर बुक के चलते आने वाले सालों में भी कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 12% बढ़ा, जिसकी वजह सड़क, सोलर और रेलवे प्रोजेक्ट्स का तेज़ी से पूरा होना रहा। कंपनी का अनुमान है कि FY24 से FY27 के बीच इसकी बिक्री 17% की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ सकती है।
मुनाफे में भी हुआ सुधार
कंपनी ने Q3FY25 में अपना ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA) 16.6% तक बढ़ा लिया, जो पिछले साल की तुलना में 0.65% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी बेहतर लागत नियंत्रण और तेज़ी से प्रोजेक्ट पूरा करने की वजह से हुई। कंपनी का अनुमान है कि आने वाले सालों में मार्जिन 15-16% के बीच रहेगा।
भविष्य की संभावनाएं और ब्रोकरेज की राय
H.G. Infra आने वाले समय में सड़क, रेलवे और सोलर प्रोजेक्ट्स में बढ़ती मांग से बड़ा फायदा उठा सकती है। इसके पास पहले से ही ऑर्डर बुक में 3 गुना रेवेन्यू के बराबर ऑर्डर पेंडिंग हैं। ब्रोकरेज फर्म जियोजित ने कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1440 रुपये रखा है। अभी इसका CMP (करेंट मार्केट प्राइस) 1,041.70 रुपये है, यानी अगले 12 महीनों में इसमें 38% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
