पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), जो एक महारत्न कंपनी है, जल्द ही अपने निवेशकों के लिए बड़ी खबर ला सकती है। कंपनी ने 9 मार्च 2025 को बताया कि उसके निदेशक मंडल की मीटिंग 12 मार्च को होने वाली है। इस मीटिंग में दो अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पहला, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी बाजार से फंड जुटाने की योजना बनाएगी।
इसके लिए बॉन्ड, टर्म लोन और कमर्शियल पेपर्स के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पैसा जुटाया जा सकता है। दूसरा, कंपनी 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित कर सकती है। अगर बोर्ड इसे मंजूरी देता है, तो निवेशकों को एक और डिविडेंड मिलने की उम्मीद है।
अब तक कितना डिविडेंड दिया गया है?
PFC ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक तीन अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। आखिरी बार 28 फरवरी 2025 को कंपनी ने ₹3.50 प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया था। इस पूरे वित्तीय वर्ष में PFC ने कुल ₹12.75 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है, जिससे इसका डिविडेंड यील्ड लगभग 3.45% हो गया है।
पिछले साल भी कंपनी ने कई बार डिविडेंड दिया था। जुलाई 2024 में कंपनी ने ₹2.50 का अंतिम डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, अगस्त और नवंबर 2024 में भी डिविडेंड की घोषणा हुई थी। इससे पहले, 2023 में भी कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए थे और एक बोनस शेयर भी जारी किया था।
शेयर बाजार में PFC का प्रदर्शन
7 मार्च 2025 को PFC का शेयर BSE पर ₹401.25 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 1.06% कम था। इस साल कंपनी के शेयरों ने ₹580.35 का हाई और ₹351.85 का लो छुआ। हालांकि, पिछले दो सालों में PFC के शेयर ने 210% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 6% की गिरावट भी आई है। तीन सालों में कंपनी के शेयर 372% तक बढ़ चुके हैं, और पिछले पांच सालों में निवेशकों को 354% का शानदार रिटर्न मिला है।
PFC की कमाई और मुनाफा
इस साल के तीसरे तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी का कुल शुद्ध लाभ ₹6,294.44 करोड़ रहा। इसी अवधि में PFC की कुल कमाई ₹26,821.84 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹23,593.40 करोड़ थी। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने कुल ₹22,157 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है।
