Sun Pharma News: रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा चेकप्वाइंट थेरेपेटिक्स (Checkpoint Therapeutics) का अधिग्रहण करेगी। इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकप्वाइंट अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर लिस्टेड है। सन फार्मा इसे प्रति शेयर 4.10 डॉलर के भाव पर 35.5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। सन फार्मा ने इसकी जानकारी 10 मार्च को दी। कॉमर्शियल-स्टेज कंपनी चेकपॉइंट सॉलिड ट्यूमर कैंसर के मरीजों के लिए इलाज डेवलप करती है। इस अधिग्रहण में UNLOXCYT भी शामिल है, जो एडवांस्ड स्किन कैंसर का इलाज है और इसे अमेरिकी दवा नियामक FDA से मंजूरी मिली हुई है।
सन फार्मा के इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1637.60 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.87 फीसदी उछलकर 1640.00 रुपये के भाव (Sun Pharma Share Price) पर पहुंच गया।
Sun Pharma के लिए अहम है अमेरिकी मार्केट
सन फार्मा का चेकप्वाइंट के अधिग्रहण का फैसला अमेरिका जैसे हाई मार्जिन वाले मार्केट में इसके ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिहाज से काफी अहम है। प्रति शेयर 4.10 डॉलर का अग्रिम भुगतान 7 मार्च को चेकप्वाइंट के क्लोजिंग शेयर प्राइस से 66 फीसदी प्रीमियम पर है। हालांकि अभी इसे चेकप्वाइंट के शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स के मंजूरी की जरूरत है और यह जून 2025 तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। चेकप्वाइंट के कारोबारी सेहत की बात करें तो जनवरी-सितंबर 2024 में इसे 0.04 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू और 27.3 मिलियन डॉलर का नेट लॉस हुआ था। इसके अलावा आरएंडडी पर इसका खर्च 19.3 मिलियन डॉलर का था।
कैसी है शेयरों की स्थिति
सन फार्मा के शेयर इस साल करीब 15 फीसदी कमजोर हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 3.86 लाख करोड़ रुपये है। पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1376.75 रुपये पर था। इस निचले स्तर चार महीने में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर 30 सितंबर 2024 को 1960.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और बिकवाली के माहौल में यह धड़ाम से गिर गया। उठा-पटक के साथ रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 17 फीसदी डाउनसाइड है
