Markets

निफ्टी 22302 के ऊपर टिके तो स्विंग में 22417 के लेवल संभव- वीरेंद्र कुमार

Nifty Strategy Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22276-22302 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 22345-22389/22417 के स्तर पर दिख रहा है। पहला बेस 22139-22080 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22010-21941 पर नजर आ रहा है। कल 22277-22305 के बीच मुनाफा बुक करने की राय दी थी। 20 DEMA से रिवर्सल पर शॉर्ट ट्रेड कारगर रहा। आज ग्लोबल संकेत मजबूत दिख रहे हैं। आज निफ्टी वीकली एक्सपायरी का दिन है। FIIs की भारी बिकवाली कायम है। इंडेक्स में नेट शॉर्ट 2.45 लाख पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस (कॉल राइटर और फॉलिंग 20 DEMA) पार हुआ तो शॉर्टकवरिंग दिख सकती है। ये 22302 के ऊपर टिके तो स्विंग में 22345-22389/22417 के लेवल संभव हैं। पहले रेजिस्टेंस से फिसले तो पहले बेस तक के लिए शॉर्ट ट्रेड कारगर है। फिलहाल तेजी में 22417 का टारगेट नजर आ रहा है। इंडेक्स में 22417 पार हुआ तो नए सिरे से नजरिया बनाएंगे। हमारा सेटअप ग्लोबल बाजारों से थोड़ा अलग है। मुनाफे वाले ट्रेड्स पर मुनाफा बुक करते रहना चाहिए

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 47910-48077 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 48310-48473/48581 के लेवल पर नजर आ रहा है। इंडेक्स में पहला बेस 47613-47510/47479 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा बेस 47310-47171 के लेवल पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि कल पहले रेजिस्टेंस पर शॉर्ट ट्रेड कारगर रहा। ठीक पहले बेस पर दिन का निचला स्तर बना। HDFC बैंक में फिर गिरावट शुरू हो गई है। ICICI Bank की चाल अच्छी दिख रही है। 47800-48000 और फिर कॉल राइटर्स हावी नजर आये। फॉलिंग 10/20 DEMA 48077 पर मौजूद है। वीकली कॉन्ट्रैक्ट से 47800-48000 जोन में बड़ी सप्लाई के संकेत मिले हैं।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले रेजिस्टेंस के नीचे रहने तक उछाल में बिकवाली कारगर साबित होगी। पहले बेस तक गिरावट या 48077 के ऊपर टिकने पर ही लॉन्ग ट्रेड करना चाहिए। इंडेक्स 48077 के ऊपर टिके तो दूसरे रेजिस्टेंस तक की उछाल संभव है।

(डिस्क्लेमरः  stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top