बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट चढ़कर 22600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी आई। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में इंटरग्लोब एविएशन (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन हमारा पसंदीदा शेयर रहा है। इस गिरावट में भी शेयर ने आउटपरफॉर्म किया। मैनचेस्टर और एम्सटरडैम के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। जुलाई से यूरोप के लिए सीधी उड़ानशुरू होगी। इंटरनेशनल उड़ानों में बढ़ोतरी बड़ा फैक्टर है। क्रूड का $70/बैरल के नीचे आना बड़ा पॉजिटिव है।
फोकस में DLF (GREEN)
डीएलएफ पर जेफरीज ने बुलिश रिपोर्ट पेश किया है। जेफरीज ने स्टॉक में खरीदारी के साथ 1000 रुपये का टारगेट दिया है। एक साल में रियल्टी इंडेक्स के मुकाबले 16% ज्यादा तेजी देखने को मिली। मजबूत कैश फ्लो और Dahlias प्रोजेक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव रहा। लीज इनकम में 20% की ग्रोथ संभव है। शेयर NAV से 30% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है। मुंबई में प्रोजेक्ट लॉन्च निकट भविष्य का ट्रिगर संभव है।
फोकस में RELIANCE (GREEN)
RIL पर मैक्ववायरी की बुलिश रिपोर्ट जारी किया है। रेटिंग अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म किया और लक्ष्य 1500 रुपये पर है। RIL ने पिछले 1 साल में MSCI इंडिया को अंडरपरफॉर्म किया। अगले 6-12 महीने के लिए अच्छे ट्रिगर के चलते अपग्रेड किया । FY25-27 के EPS में 15-16% सुधार का अनुमान है। मुनाफे में सुधार, जियो की संभावित लिस्टिंग से बूस्ट संभव है। न्यू एनर्जी बिजनेस शुरू होने से फायदा मिलेगा।
अनुज सिंघल ने कहा कि मेटल शेयरों में अच्छा एक्शन दिख रहा है। डॉलर इंडेक्स में नरमी से मेटल शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है। शेयर 20 DEMA के पार निकलने में कामयाब है। शेयर 50 DMA की ओर बढ़ रहा है । दो दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल शेयरों में अच्छा एक्शन है। केमिकल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। कमजोर बाजार में सर्वोच्च शिखर के करीब पहुंचा है। करीब तीन साल का चैनल पार होने के करीब है। कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
