Gensol Engineering Shares: सोलर एनर्जी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली जेनसॉल इंजीनयिरिंग के शेयर इस समय बिकवाली की भारी आंधी से जूझ रहे हैं। लगातार तीन कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट को मिलाकर आठ कारोबारी दिनों में यह 42 फीसदी से अधिक टूट चुका है। अब सामने आ रहा है कि कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अंकित जैन ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने गुरुवार की देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। उनका इस्तीफा 6 मार्च से प्रभावी हो चुका है यानी कि अंकित जैन कंपनी के सीएफओ नहीं हैं। उनकी जगह Jabirmahendi Mohammedraza Aga ने ली है जो जेनसॉल ग्रुप में कॉरपोरेट फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, इंवेस्टर रिलेशंस और अन्य भूमिकाएं निभा चुके हैं।
Gensol Engineering के शेयरों पर क्यों है बिकवाली का तगड़ा दबाव?
रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA ने लोन की किश्तें भरने में देरी पर जेनसॉल इंजीनियरिंग की रेटिंग में कटौती कर दी जिससे शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिखा। कंपनी का कहना है कि रेटिंग एजेंसियों ने शॉर्ट-टर्म लिक्विडिटी मिसमैच के चलते रेटिंग में कटौती की है लेकिन यह ग्राहकों के पेमेंट्स के जरिए सुधर रहा है। इसके बावजूद शेयर संभल नहीं पा रहे हैं। ICRA ने कहा कि कंपनी ने गलत जानकारी पेश की है, इसने शेयरों पर दबाव और बढ़ा दिया। कंपनी ने कहा कि प्रमोटर्स ओपन मार्केट से इसके शेयर खरीदेंगे, लेकिन यह भी शेयरों की गिरावट थाम नहीं पाया।
रिकॉर्ड हाई से 76% टूट चुके हैं शेयर
जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा शॉक दिया है क्योंकि इसके भाव रिकॉर्ड हाई से एक चौथाई से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1,377.10 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। एक साल से थोड़े अधिक समय में यह 6 मार्च 2025 को 75.65 फीसदी टूटकर आज 335.35 रुपये पर आ गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
