Markets

Stocks to Watch: वीकेंड बनाएं शानदार, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार दो दिनों में दो फीसदी की तेजी के बाद आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) पर बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609.86 प्वाइंट्स यानी 0.83% उछलकर 74340.09 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.93% यानी 207.40 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22544.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने एक वैश्विक वित्तीय संस्थान नॉर्दर्न ट्रस्ट के साथ एक विस्तारित सौदा किया है। टीसीएस 99 सीधे और वैश्विक मार्केट में इसके कस्टडी ऑपरेशं को स्टैंडर्डाइज और सेंट्रलाइज करेगी। इसके लिए कंपनी अपना TCS BaNCSTM Global Securities Platform तैनात करेगी। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म के तहत कस्टडी में 17.4 लाख करोड़ डॉलर के एसेट्स हैं।

 

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड ने आंध्र प्रदेश में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशम सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोली लगाई है।

क्वेस कॉर्प को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरू से डीमर्जर के लिए कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की मंजूरी मिल गई है। इससे तीन लिस्टेड कंपनियां बनेंगी और डीमर्जर के बाद रिकॉर्ड तिथि पर क्वेस कॉर्प के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर तीनों लिस्टेड शेयर का एक-एक शेयर होगा।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 9.75% से बदलकर 9.60% और अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेड (RLLR) को 9.45% से बदलकर 9.25% कर दिया है। ये दरें 7 मार्च से प्रभावी है।

भारत सरकार ने 6 मार्च से एनएमडीसी के बोर्ड में सीएमडी के रूप में अमिताव मुखर्जी को नियुक्त किया है।

जिंदल स्टेनलेस ने जिंदल कोक में अपनी 26% हिस्सेदारी का 194.89 करोड़ रुपये में विनिवेश पूरा कर लिया है। इसके साथ ही जिंदल कोक अब जिंदल स्टेनलेस की सहयोगी कंपनी नहीं रह गई है।

Sudarshan Pharma Industries

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के सीएफओ सचिन मेहता ने इस्तीफा दे दिया है जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। हालांकि वे कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। बोर्ड ने 1 अप्रैल से मनोज लोढ़ा को कंपनी का एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है।

ओमैक्स की सहायक कंपनी ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट को हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी दो नई कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स (न्यू सिंगापुर और क्लार्की) के लिए हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (HRERA) से RERA रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल गया है।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने चेन्नई में 6.5 एकड़ में फैली एक प्रीमियम आवासीय परियोजना,ब्रिगेड अल्टियस, शुरू की है। इसका टोटल डेवलपमेंट एरिया 14 लाख वर्ग फीट है। इससे कंपनी को 1,700 करोड़ रुपये की इनकम हो सकती है।

रेल विकास निगम को दक्षिण पश्चिम रेलवे से 156.35 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इसमें रायदुर्ग और पावगाडा के बीच इलेक्ट्रिकल जनरल सर्विसेज, इंजीनियरिंग और टेलीकॉम का काम शामिल शामिल है।

Kalpataru Projects International

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने देश-विदेश में 2,306 करोड़ रुपये का नया ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस मिला है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 25 में अब तक इसे करीब 22,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है।

राइट्स को दक्षिण मध्य रेलवे से 27.9 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को हैदराबाद-बेंगलुरु और हैदराबाद-चेन्नई के बीच हाई-स्पीड एलिवेटेड रेल कॉरिडोर के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे करना है।

लॉरस लैब्स के बोर्ड ने कंपनी की जॉइंट वेंचर KRKA फार्मा में 83.3 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है। इसके अलावा ज्वाइंट वेंचर की दूसरी सहयोगी KRKA d.d., नोवो मेस्तो, स्लोवेनिया (सह-भागीदार) भी इसमें 86.7 करोड़ रुपये डालेगी। निवेश ऐसे हो रहा है कि लॉरस लैब्स की 49 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी। यह निवेश जमीन हासिल करने और फिनिश्ड प्रोडक्ट्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के सेटअप के लिए शुरुआती लागत निकालना है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 20 फरवरी से 577 करोड़ रुपये के अतिरिक्त काम मिल चुके हैं। कुल मिलाकर इस वित्त वर्ष में अब तक कंपनी को 13,724 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

बॉयोकान का सहायक कंपनी बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स ने अमेरिका में इंसुलिन एस्पार्त की कम से कम दाम पर उपलब्धता बढ़ाने के लिए सिविका के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स इस साझेदारी के तहत सिविका को इंसुलिन एस्पार्त से जुड़ी सामग्री सप्लाई करेगी जिससे सिविका वर्जीनिया के पीटर्सबर्ग में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इंसुलिन एस्पार्ट के प्रोडक्ट्स तैयार करेगी।

इंडिगो ने मैनचेस्टर और एम्सटर्डम के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान का ऐलान किया है। मैनचेस्टर की उड़ान तो भारत से उत्तरी यूके तक का एकमात्र सीधा रास्ता होगा। यह सर्विस 2025 के गर्मियों के टाइम टेबल जुलाई 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

आरपी-संजीव गोयंका ग्रुप की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन्स ने अपने एजेंटिक एआई स्टूडियो की शुरुआत की है।

टीसीपीएल पैकेजिंग ने चेन्नई में अपनी नई ग्रीनफील्ड फैसिलिटी शुरू की जिससे पेपरबोर्ड कार्टन बनाने की इसकी क्षमता बढ़ेगी।

आईआईएफएल फैसिलिटीज सर्विसेज ने 469.8 करोड़ रुपये में थाई यूनियन एशिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग से 786 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में 4.38% हिस्सेदारी खरीदी।

फिडेलिटी इंडिया फंड और फिडेलिटी फंड्स-इंडिया फोकस फंड ने प्रमोटर हरि कृष्ण अग्रवाल से 129.25 करोड़ रुपये में 258.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कैंपस एक्टिववियर में अतिरिक्त 1.63% हिस्सेदारी खरीदी।

आज बालाजी फॉस्फेट्स (Balaji Phosphates) के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर एक्स-डिविडेंडट ट्रेड करेंगे। वहीं प्रधीन के बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट है तो बिसिल प्लास्ट के राइट्स की एक्स-डेट है। इसके अलावा बिड़ला कोट्सिन (इंडिया) के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।

आज मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top