जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) ने आज 15 मई को अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹3 है, जिसमें ₹1 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी शामिल है।
कैसे रहे Jindal Stainless के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में Jindal Stainless का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 500.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसने 765.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में आज 3.96 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 683.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Jindal Stainless का रेवेन्यू 3.2 फीसदी घटा
जनवरी-मार्च तिमाही में जिंदल स्टेनलेस का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹9,765 करोड़ से 3.2 फीसदी घटकर ₹9,454 करोड़ रह गया। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 9.5 फीसदी घटकर ₹1,035.2 करोड़ रह गया, जबकि FY23 में इसी अवधि में यह ₹1,143.9 करोड़ था। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 11 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11.7 फीसदी था।
31 मार्च 2024 तक नेट डेट ₹2,418 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 22 फीसदी कम है। इससे नेट डेट टू इक्विटी रेश्यो में सुधार हुआ, जो 0.18 दर्ज किया गया। लगातार और मजबूत घरेलू मांग के कारण FY24 की चौथी तिमाही में सेल्स वॉल्यूम बढ़कर 5,70,362 टन हो गई, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी अधिक है। यह अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है। नेट रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर ₹9521 करोड़ हो गया। निकेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बीच नेगेटिव इन्वेंट्री वैल्यूएशन के कारण मार्जिन पर दबाव बना रहा।