Tata Motors shares: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से 38% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर को “ईक्वलवेट” की रेटिंग दी है, जो एक तरह से “न्यूट्रल” नजरिए को दिखाता है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स के लिए 853 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से अच्छी खासी उछाल की संभावना को दिखाता है।
फिलहाल, टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं और जुलाई 2024 में देखे 1,179 रुपये के अपने शिखर से लगभग आधे हो चुके हैं।
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में लैंड रोवर की बिक्री में सालाना आधार पर 79% की बढ़ोतरी हुई है और यह 11,900 यूनिट्स तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी जनवरी में दर्ज 70% और दिसंबर में 34% की ग्रोथ से भी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (JLR) की कुल बिक्री में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 23 फीसदी थी और टाटा मोटर्स की कंसॉलिडेट बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 15% है।
मॉर्गन स्टेनली ने यूरोपीय कमीशन की इंडस्ट्री एक्शन प्लान को टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए एक बड़ा ट्रिगर बताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह प्लान 5 मार्च को पेश किया जाएगा, और अगर इसमें कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) नियमों में कुछ राहत मिलती है, तो यह JLR के लिए पॉजिटिव संकेत हो सकता है।
टाटा मोटर्स के शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 20 ने स्टॉक को “खरीदने” (buy) की सिफारिश की है। वहीं 9 ने इसे “होल्ड” करने और 5 ने इसे “बेचने” (sell) की सलाह दी है। एनालिस्ट्स की ओर से दिए औसत टारगेट प्राइस के मुताबिक, इस स्टॉक में 34% की संभावित तेजी देखी जा सकती है।
हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, टाटा मोटर्स को ट्रैक करने वाले कम से कम तीन एनालिस्ट्स ने इसके शेयर को 1,000 रुपये से अधिक का टारगेट प्राइस दिया है। इसके सबसे अधिक टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म Haitong ने 1300 रुपये का दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब दोगुना उछाल का अनुमान है।
इस बीच टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार 5 मार्च को एनएसई पर 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 635.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
