केबल और वायर बनाने वाली कंपनी डायनेमिक केबल्स के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। अपनी तिमाही और वार्षिक वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद कंपनी के शेयरों में 5.85% की बढ़त दर्ज की गई और यह बीएसई पर 616 रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। बता दें कि डायनेमिक केबल्स का शेयर इस साल 27% और पिछले एक साल में 215% चढ़ चुका है।
14 मई 2021 को 26.1 रुपये पर बंद हुआ डायनेमिक केबल्स का शेयर आज 616 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2260% का रिटर्न मिला है। आज बीएसई पर कंपनी के 0.61 लाख शेयरों की 3.64 करोड़ रुपये की कुल कारोबार हुआ। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1331.63 करोड़ रुपये रहा। गौरतलब है कि बीते साल 19 मई 2023 को कंपनी का शेयर 188 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर पर भी पहुंचा था।
टेक्निकल एनालिसिस
शेयरों के टेक्निकल एनालिसिस की बात करें तो डायनेमिक केबल्स का RSI 82.2 पर है, जो दर्शाता है कि यह चार्ट पर मजबूती से ओवरबॉट है। हालांकि, बीते एक साल में कंपनी के शेयर की अस्थिरता कम रही है, जैसा कि इसके 0.9 के बीटा स्कोर से पता चलता है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी का शेयर मौजूदा समय में अपने 5, 10, 20, 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर है।
फाइनेंशियल रिजल्ट
वित्तीय नतीजों की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 240.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 178.46 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 192.31 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 24 के अंत में कंपनी का डेब्ट इक्विटी रेश्यो 0.6 रहा, जो बताता है कि कंपनी पर कम लोन का बोझ है। आमतौर पर दो से कम के डेब्ट इक्विटी रेश्यो को कंपनी के लिए अच्छा माना जाता है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के पास 521 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक था, जो वित्त वर्ष 23 में 331 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।