नई दिल्ली: आपने बाजार में फॉर्च्यून ब्रांड का खाना पकाने का तेल जरूर देखा होगा। कंपनी इसी ब्रांड से आटा, चावल, बेसन, सत्तू आदि भी बनाती है। इस ब्रांड की ऑनर कंपनी का नाम अडानी विल्मर लिमिटेड है। कंपनी ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि वो जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) को खरीदने जा रही है। जीडी फूड्स ‘टॉप्स’ ब्रांड के नाम से सॉस और अचार, चटनी आदि बनाती है। दिल्ली की इस कंपनी की कीमत 603 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कई चरणों में होगा सौदा
बताया गया है कि यह सौदा कई चरणों में होगा। पहले चरण में अडानी विल्मर 80% हिस्सेदारी खरीदेगी। बाकी के 20% हिस्से अगले तीन सालों में खरीदे जाएंगे। जीडी फूड्स के शेयर की कीमत 603 करोड़ रुपये तय हुई है। इसका मतलब है कि पहले चरण में लगभग 483 करोड़ रुपये का पेमेंट होगा। अडानी विल्मर ने बताया कि यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा। इसके लिए कंपनी अपने आंतरिक संसाधनों या IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल करेगी।
वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में उतरेगी कंपनी
स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी में, अडानी विल्मर ने बताया है कि यह कदम उनकी रणनीति का हिस्सा है। कंपनी कई तरह के वैल्यू-एडेड फ़ूड प्रोडक्ट्स में उतरना चाहती है। इससे कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी होगी। कंपनी का कहना है, “इससे किचन के ज़रूरी सामानों की हमारी रेंज और भी मजबूत होगी।”
जीडी फूड्स की कितनी कमाई
साल 2023-24 में, जीडी फूड्स ने 386 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका EBITDA 32 करोड़ रुपये रहा था। टॉप्स ब्रांड टोमेटो केचप और अचार के मामले में देश के टॉप 3 ब्रांड्स में से एक है।
भरोसेमंद ब्रांड की जरूरत
अडानी विल्मर के एमडी और सीईओ, अंग्शु मल्लिक ने कहा कि जैसे-जैसे बाजार बदल रहा है, भरोसेमंद राष्ट्रीय FMCG ब्रांड्स की जरूरत बढ़ रही है। ये ब्रांड्स अच्छी क्वालिटी और किफायती दामों पर किचन के लिए ज़रूरी सामान उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि इस सौदे से उनके पोर्टफोलियो में आठ नए प्रोडक्ट कैटेगरी जुड़ जाएंगे।
अडानी ग्रुप निकल रहा है कंपनी से
अडानी ग्रुप अडानी विल्मर में अपनी संयुक्त उद्यम हिस्सेदारी से बाहर निकल रहा है। हाल ही में उसने स्टॉक एक्सचेंज के जरिए 13.5% हिस्सेदारी बेची है। बाकी हिस्सेदारी वह अपने संयुक्त उद्यम भागीदार विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगा। कंपनी अपना नाम बदलकर AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड भी कर लेगी। यह बदलाव कंपनी की नई दिशा को दर्शाता है। कंपनी अब खाना पकाने के तेल के अलावा और भी कई तरह के खाद्य उत्पादों में अपना कारोबार फैलाना चाहती है। इससे ग्राहकों को एक ही ब्रांड के तहत कई ज़रूरी सामान मिल सकेंगे।
अडानी विल्मर के शेयर में तेजी
इस खबर के आम होने के बाद आज सुबह सुबह ही अडानी विल्मर के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। बीएसई में कल इसके शेयर 239.80 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह यह 245.05 रुपये पर ओपन ही हुआ और यही इसका न्यूनतम स्तर था। यह शीघ्र ही चढ़ते हुए 254 रुपये पर चला गया। दिन में 10:15 बजे यह 251.85 रुपये पर ट्रेड कर रह था।
